पति का कनाडा में अफेयर, धर्म बदलने की धमकी, 1 करोड़ की मांग… पत्नी ने पुलिस को बताया दर्द

बरेली में एक हिंदू महिला की शादी मुस्लिम युवक से हुई. शादी के समय बाद आरोपी पति का किसी दूसरी महिला के साथ अफेयर चलने लगा. आरोपी पति महिला को प्रताड़ित करने लगा.

 

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक हिंदू महिला से दहेज के खातिर उसका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की गई. आरोपी को जब दहेज नहीं मिला तो उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. जब महिला ने विरोध किया तो दुपट्टे से गला दबा दिया और उसकी जान लेने की कोशिश की. महिला का आरोप है कि उसका पति कनाडा में दूसरी महिला के साथ रह रहा है. महिला हाल ही में कनाडा से वापस बरेली आई है. महिला ने पति समेत ससुरालियों एफआईआर दर्ज पर कराई हैं. पुलिस पूरे मामले में अब जांच पड़ताल में जुड़ गई है. महिला ने पति समेत ससुराल के लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है. दरअसल, बरेली के थाना इज्जतनगर की रहने वाली हनी चौधरी का आरोप है कि उसने बसंत विहार कॉलोनी के रहने वाले हजरत अली पुत्र मुस्ताक से प्रेम विवाह किया था और 19 दिसंबर 2020 में शादी होने के करीब एक साल बाद हनी और हजरत अली कनाडा चले गए.

कुछ साल कनाडा में बिताने के बाद जब दोनों बरेली आए तो हनी से हजरत अली के परिवार वाले एक करोड़ दहेज की मांग करने लगे. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर महिला के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. मारपीट करने से भी बात नहीं बनी तो दहेज लोभियों ने धर्म परिवर्तन कराने की धमकी देने लगे. हनी ने ज्यादा ही विरोध किया तो ससुर मुस्ताक अली, नंद अली मां के साथ मिलकर महिला महिला की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की. महिला किसी तरह घर से भाग निकली, लेकिन अपने घर को खराब नहीं होने देना चाहती, इसलिए फिर ससुराल चली गई. ससुराल वालों को कहना है कि हमारे घर में रहना है तो एक करोड़ रुपए दहेज और धर्म परिवर्तन करना पड़ेगा. आरोप है कि पति कनाडा में दूसरी महिला के साथ रह रहा है.

कमरे में बंद करके पीटता था पति

आरोप है कि कनाडा से दोबारा ससुराल पहुंची तो ससुराल वालों ने कमरे में बंद कर पीटा. आरोपियों ने महिला से एक करोड़ रुपये की मांग और धर्म परिवर्तन कराने की बात कही है. महिला ने साफ इनकार कर दिया तो उसके जेवर और कपड़े छीनकर घर से निकाल दिया. महिला ने इज्जतनगर थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर

महिला का आरोप है कि जब से उसे उसके ससुराल से निकला है उसके बाद में इधर-उधर भटक रही है, क्योंकि मायके वाले भी अब उसे सपोर्ट नहीं कर रहे हैं. क्योंकि महिला ने दूसरे मजहब से शादी की है और शादी के वक्त भी मायके वाले इस बात का विरोध कर रहे थे. महिला का कहना है कि उसे न्याय चाहिए, सभी पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें.

पूरे मामले में थाना अयोध्या नगर की पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत के आधार पर पति और उसके ससुराल वालों के लाभ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है.