एक रिश्ता टूटा तो दूसरा जुड़ा… पंचायत में पत्नी को तीन तलाक, फिर वहीं बॉयफ्रेंड से हुआ निकाह; हैरान कर देगी कहानी

मुरादाबाद में एक विवाहिता अपने प्रेमी संग शादी करने की जिद पर अड़ गई. उसने प्रेमी के घर पहुंचकर वहां धरना दिया. पंचायत में फिर विवाहिता के पति ने उसे तीन तलाक दिया. उसके बाद प्रेमी के साथ महिला का निकाह करवा दिया गया.

 

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक शादीशुदा महिला को इश्क रोग ऐसा चढ़ा कि वो पति को छोड़ प्रेमी संग शादी करने की जिद पर अड़ गई. परिवार ने लाख समझाया लेकिन महिला किसी की भी बात सुनने को राजी नहीं थी. वो पंचायत के सामने कहने लगी- मैं पति नहीं अपने प्रेमी से प्यार करती हूं. उसी के साथ ताउम्र रहना चाहती हूं. जब इसकी बात की भनक सऊदी अरब में बैठे उसके पति को लगी तो वो तुरंत भारत पहुंचा.

घर आकर उसने पत्नी को समझाया. पति की भी बात जब बीवी ने नहीं सुनी तो वो उसे तलाक देने को राजी हो गया. फिर पंचायत में सबके सामने पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दिया. तलाक के बाद महिला का दूसरा निकाह उसके प्रेमी संग करवा दिया गया. लेकिन इस निकाह से विवाहिता के मायके वाले खुश नहीं हैं. उन्होंने पुलिस में जाकर यह शिकायत दी कि उनकी बेटी को इस शादी के लिए मजबूर किया गया है.

पुलिस ने तब विवाहिता को थाने बुलाया. यहां विवाहिता ने कहा कि किसी ने उसे इस निकाह के लिए मजबूर नहीं किया है. उसने अपनी मर्जी से प्रेमी संग निकाह किया है. इसके बाद पुलिस ने विवाहिता के घर वालों को समझाया. कहा- आपकी बेटी बालिग है. ऐसे में हम उस पर कोई केस दर्ज नहीं कर सकते.

15 दिन पहले प्रेमी के घर पहुंची

मामला भोजपुर थानाक्षेत्र के एक गांव का है. यहां रहने वाली एक विवाहिता 15 दिन पहले अपने प्रेमी के घर जा पहुंची. उससे शादी की जिद पर अड़ गई. मामला पंचायत तक पहुंचा. महिला को समझाया गया. लेकिन उसने किसी की नहीं मानी. फिर सऊदी अरब से उसका पति आया. उसने महिला को तीन तलाक दिया. उसके बाद पंचायत में विवाहिता का उसके प्रेमी से निकाह करा दिया गया. विवाहिता के परिजनों को जब इसकी भनक लगी तो वो थाने पहुंच गए.

परिवार ने दी शिकायत

उन्होंने सोमवार को थाने में शिकायत दी कि उनकी बेटी को इस निकाह के लिए मजबूर किया गया है. इस पर पुलिस ने विवाहिता और उसके प्रेमी को कोतवाली बुलाकर पूछताछ की. विवाहिता प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही. पुलिस का कहना है दोनों बालिग हैं. वो अपनी मर्जी से शादी कर रहे हैं तो उन्हें कोई नहीं रोक सकता.