कानपुर: दूसरी बार दूल्हा बनने जा रहा था, पहुंच गई पहली पत्नी और फिर…

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में शादीशुदा होने के बावजूद एक शख्स दूसरी शादी रचाने जा रहा था. दूल्हा बन वह दूसरी शादी करने के लिए पूरी बारात लेकर निकला लेकिन शादी होने से पहले ही दूल्हे की पहली पत्नी पुलिस के साथ आ पहुंची. इसके बाद क्या था दुल्हन ने भी शादी से इनकार कर दिया और शादी में खूब हंगामा हुआ.

 

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से फिल्मी मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने एंट्री मारकर अपने पति की दूसरी शादी तुड़वा दी. मामला मरदह थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव का है, जहां पर दूल्हे राजा अपनी दूसरी शादी रचाने के लिए पूरे बाराती और रिश्तेदारों के साथ पहुंचे थे. तभी भारी पुलिस फोर्स के साथ उनकी पहली पत्नी ने पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया.

गाजीपुर के रहने वाला पंकज की शादी पहले पुलिस के साथ पहुंची महिला के साथ हुई थी, लेकिन दोनों के बीच काफी दिनों से किन्हीं बातों को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों के बीच आपसी सुलह समझौता नहीं हुआ तो दोनों कोर्ट पहुंचे. दोनों का केस अभी कोर्ट में चल ही रहा था कि पंकज और उसके परिवार वाले पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर ही दूसरी शादी रचाने बारात लेकर चले गए.

पुलिस के साथ पहुंची पत्नी

लड़के के परिजनों ने दूसरी शादी करने के लिए लड़की वालों से पहली शादी की बात को छुपा कर रखा और मरदह थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव की एक लड़की से रिश्ता तय कर दिया. तय समय पर दूल्हा पंकज बारात लेकर भी पहुंच गया. इसके बाद लड़की के परिवार वाले और रिश्तेदारों ने पूरे बारात का स्वागत किया. कार्यक्रम शुरू हुआ और जैसे ही द्वार पूजा के लिए पंडित जी ने मंत्र पढ़ना शुरू किया. उसी वक्त पहली पत्नी और थाने की पुलिस फोर्स आ गई. उसके बाद शादी में हंगामा खड़ा हो गया, लड़की वालों को पंकज की पहली शादी के बारे में पता लगा तो उनके होश उड़ गए.

शादी में हुआ खूब हंगामा

इसके बाद शादी में लड़की और लड़के वालों में काफी बहस हुई. इधर पहली पत्नी की दूल्हे के साथ बहस हुई और इस तरह काफी देर तक हंगामा चलता रहा. फिर क्या था बारात बिना दुल्हन लिए वापस आ गई. लड़की वालों ने बारातियों को भी बिना खाना खिलाए रवाना कर दिया. जानकारों के मुताबिक हिंदू संस्कृति में एक पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी करना गैरकानूनी है. इसी के मद्देनजर पुलिस ने पहली पत्नी की शिकायत पर बारात में पहुंचकर पंकज की दूसरी शादी होने से रोकने का काम किया.