लखनऊ: स्कूल वैन का ड्राइवर बना हैवान, LKG की छात्रा से वैन में की छेड़छाड़; गंभीर धाराओं में केस दर्ज

लखनऊ के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली एलकेजी की छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है. बच्ची ने परिवार को बताया कि ड्राइवर अंकल सुनसान इलाके में ले जाकर बैड टच किया करते थे. इसके बाद बच्ची के पिता ने आरोपी ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एलकेजी की छात्रा से छेड़छाड़ की हैरान करने वाली घटना सामने आई है. बच्ची के साथ यह करतूत स्कूल वैन के ड्राइवर ने की है. मामले की जानकारी होने के बाद परिवार के लोग काफी परेशान हो गए और आरोपी ड्राइवर की तलाश करने लगे. सोमवार को छात्रा के पिता ने आरोपी ड्राइवर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित एलकेजी की छात्रा एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है. बच्ची को स्कूल ले जाने के लिए बालागंज निवासी नितिन वैन लेकर आता था. छात्रा ने मां को बताया कि ड्राइवर अंकल बैड टच करते है. छात्रा ने बताया कि मेरी छुट्टी सबसे पहले होती है. बाकी बच्चों की छुट्टी बाद में होती है. इसी बात का फायदा उठाते हुए आरोपी ड्राइवर बच्ची को सुनसान इलाके में खड़ी बैन ले जाकर बैठा देता था.

ड्राइवर ने की बच्ची से छेड़छाड़

वहीं, पीड़ित परिवार का आरोप है कि इसी दौरान आरोपी बच्ची के साथ गंदी हरकतें किया करता था. घटना का पता चलते ही बच्ची के पिता ने ड्राइवर को तलाश शुरू की, लेकिन वह नहीं मिला. कुछ दिनों बाद बच्ची के पिता को पता चला कि आरोपी ने बैन संचालक के यहां से नौकरी छोड़ दी है. इसी के साथ वह कहीं और वैन चलाने लगा है. संचालक के द्वारा दी गई है जानकारी के आधार पर पीड़ित छात्रा के पिता अपने परिचितों के साथ एक निजी स्कूल में पहुंचे.

छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट में FIR दर्ज

स्कूल पहुंचने के बाद पिता ने ड्राइवर नितिन को दबोच लिया और फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया है. मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा ने बताया कि पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है. कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा.