‘मेरा रेट पूछा, DSP की बेटी ने भी मुझे…’, फूट-फूट कर युवती ने सुनाई नोएडा मॉल की घटना,

यूपी में नोएडा के एक मॉल में बार के अंदर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्ष गौड़ सिटी के रहने वाले हैं. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें एक युवती रो-रोकर आपबीती सुना रही है. दोनों पक्षों को थाने लाया गया. यहां भी जमकर हंगामा हुआ. फिर दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया. जानें क्या है पूरा मामला...

 

उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल में दो पक्षों के बीच जमकर हंगामा मचा. दोनों एक दूसरे से भिड़ गए. मामला था छेड़छाड़ के आरोप का. एक पक्ष की युवती बोली- बार के अंदर मेरा रेट पूछा गया. विरोध करने पर दूसरे ग्रुप की लड़की ने मुझे धमकाया और कहा कि वो डीएसपी की बेटी है. मुझ पर झूठा केस दर्ज करवा देगी. वहीं, दूसरे पक्ष ने कहा- उनके ग्रुप के एक पुरुष ने हमारे ग्रुप की लड़की का हाथ पकड़ लिया था. बस इसी बात पर लड़ाई हुई. क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं, जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ है…

जानकारी के मुताबिक, घटना सेक्टर-38 ए स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल की है. यहां सोमवार देर रात एक बार में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों पक्षों को जीआईपी चौकी ले जाया गया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए. बाद में दोनों पक्षों ने आपस में समझौता करके मामले को रफा दफा कर दिया.

लेकिन जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें एक युवती कह रही है- बार में दूसरे पक्ष के लोगों ने मेरा रेट पूछा. क्या योगी आदित्यनाथ का इंसाफ रही है, यहां यही है हाईटेक सिटी? मैं अपने पति और देवर के साथ बार में आई थी. यहां दूसरे पक्ष के युवकों ने मेरे साथ अभद्रता की. मैंने इस व्यवहार का विरोध किया और अपने पति और देवर को सब कुछ बताया. इसके बाद मेरे पति और देवर उन युवकों से बातचीत करने लगे, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और फिर मारपीट हो गई.

‘DSP की बेटी ने धमकाया’

महिला के वीडियो के अनुसार, दूसरे पक्ष की युवती ने अपने पिता को डीएसपी बताते हुए धमकी दी कि वह उसके और उसके परिवार को झूठे आरोपों में फंसाकर जेल भेजवा देगी.

क्या बोला दूसरा पक्ष?

वहीं, दूसरे पक्ष का दावा था कि महिला के साथ के व्यक्ति ने नाचते समय उनकी युवती का हाथ पकड़ लिया था. जब इसका विरोध किया गया तो झगड़ा शुरू हो गया.

हो गया समझौता

पुलिस ने जीआईपी चौकी पर दोनों पक्षों से लिखित शिकायत देने को कहा, लेकिन दोनों पक्षों ने मौखिक आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत देने से मना कर दिया. इसके बजाय दोनों पक्षों ने आपस में समझौता करने की बात की और अपने-अपने घर लौट गए. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के लोग गौर सिटी के रहने वाले हैं.