20 लाख नहीं, 10 हजार ही उड़ाए… शादीवाले घर में नोटों की गड्डियां उड़ाने की असली कहानी क्या?
सिद्धार्थनगर जिले की शादी का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ लोग नोटों की गड्डियों को उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा था कि इस शादी में 20 लाख रुपये के नोटों की गड्डियों को उड़ाया गया था. पुलिस ने इस मामले में जांच करके एक बड़ा खुलासा किया है.
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि बारात निकलने के दौरान दूल्हे के परिवार ने 20 लाख रुपये के नोटों की गड्डियों को उड़ाया गया था. पुलिस ने मामले में जांच करते हुए बताया है कि 20 लाख रुपये नहीं, बल्कि 10 हजार रुपये ही उड़ाए गए थे. नोट उड़ाने वाले लोगों ने बताया कि 10 हजार के अलावा चूरन वाले नोट भी उड़ाए गए थे.
सिद्धार्थनगर जिले के सदर थाना क्षेत्र के देवलहवा गांव में शादी के दौरान नोटो की गड्डियों उड़ाने का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था, जिसमें कुछ लोग घर की बिल्डिंग से नोटों को उड़ाते हुए नजर आ रहे थे. इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा था कि शादी में 20 लाख रुपये के नोटों की गड्डियों को उड़ाया गया है. पुलिस ने मामले में जांच करते हुए एक बड़ा खुलासा किया है.
20 लाख का दावा झूठा
20 लाख रुपये उड़ाने की सूचना मिलते ही पुलिस मंगलवार को मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने मामले में नोट उड़ाने वाले लोगों से पूछताछ की, जिसमें नोट उड़ाने वाले लोग दावा कर रहे हैं कि उन्होंने शादी में केवल 8-10 हजार रुपये ही उड़ाए है. उन्होंने चूरन वाले नोट भी उड़ाए थे. जिसके आधार पर अफवाह फैलाई गई थी कि शादी में 20 लाख रुपये उड़ाए गए हैं. देवलहवा गांव के नूरुल के घर में उनके दो भतीजों की शादी थी. भतीजे अफजाल की शादी 6 नवंबर की थी. वहीं, दूसरे भतीजे की शादी 14 नवंबर को दी.
फैलाई गई थी अफवाह
शादी में घरवालों ने दूल्हे पर नोटो की गड्डीयां उड़ाई थी. इसी का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. जिसको लेकर अफवाह उड़ाई जा रही थी कि शादी में 20 लाख रुपये की गड्डियों को हवा में उड़ाया गया था. दूल्हे के चाचा नुरूल ने बताया कि सभी लोग शटरिंग और शीशा कटिंग का काम करते है. मुश्लिक से दिनभर में 700 से 800 रुपये कमा पाते हैं. लाखों रुपये कहां से उड़ाएंगे.