सहारनपुर: एक-दो नहीं, बल्कि चार बार डसी…युवक के पीछे पड़ी नागिन, सपेरे को भी नहीं छोड़ा
सहारनपुर जिले में एक नागिन के डसने की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. नागिन ने बड़गांव इलाके के एक युवक को कुछ ही दिनों में चार बार डसा है. वहीं, जब नागिन को पकड़ने के लिए युवक के परिजनों ने सपेरे को बुलाया, तो नागिन ने उसे भी डस लिया.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के बड़गांव इलाके में एक नागिन युवक का पीछा कर रही है और उसे डस लेती है. नागिन को पकड़ने के लिया एक सपेरे को बुलाया गया. जिसके बाद सपेरे ने नागिन को पकड़ लिया, लेकिन नागिन ने उसे भी नहीं छोड़ा और उसे भी डस लिया और खेत में कहीं गायब हो गई. फिलहाल गांववाले और सपेरा नागिन की तलाश में जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि नगिन कुछ ही दिनों युवक को चार बार डस चुकी हैं.
सहारनपुर के थाना बड़गांव इलाके चिराऊ गांव में एक नागिन गांव के ही एक गौरव नाम के युवक के पीछे पड़ी हुई है. बताया जा रहा है की नागिन गौरव को चार बार डस चुकी है. परिजनों ने इस नागिन को पकड़ने के लिए एक सपेरे को बुलवाया था. सपेरे ने नागिन को पकड़ भी लिया, लेकिन गांव से दूर ले जाते समय नगिन ने सपेरे को भी डस लिया और फिर कहीं गायब हो गई. नागिन के डसने के बाद सपेरे और गौरव का इलाज करवाया जा चुका है. दोनों लोग अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
नागिन ने पांच बार डसा
जानकारी करने पर पता चला है कि बड़गांव के चिराऊ गांव के रहने वाले गौरव पुत्र चरण सिंह के पीछे एक नागिन चार से पांच दिनों से पड़ी हुई है. यह नागिन गौरव के घर के पास भी नजर आ चुकी है. गौरव को खेत में चार बार इस नागिन ने डसा है. जिसके बाद गौरव के परिजनों ने नागिन को पकड़ने के लिए एक सपेरे को बुलाया था. सपेरा नागिन को पकड़कर दूर हिंडन नदी के पास ले गया और जैसे ही उसे छोड़ने लगा, तो उसे भी नागिन ने डंस लिया और फिर नागिन झाड़ियों में चली गई.
चर्चा का विषय बनी घटना
गौरव और उसके परिजनों के अनुसार गौरव अपना इलाज करवा के खेत पर पानी चलाने गया था, लेकिन नागिन फिर वहां आ गई और उसने दोबारा गौरव को काट लिया था. परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल में ले जाकर गौरव का इलाज कराया और झाड़ फूंक भी कराई. यह घटना चर्चा का विषय बन गई है. गांववाले और युवक के परिजन भी नागिन के डसने की घटना के बाद से ही काफी दहशत में हैं. वहीं, सभी लोग इस बात का पता लगाने में लगे हुए है कि आखिर नागिन युवक के पीछे क्यों पड़ी हैं.