हरदोई में हाईवे पर ‘संग्राम’, खूब चले लाठी-डंडे

उत्तर प्रदेश के हरदोई में बीच सड़क पर संग्राम हो गया. वाहनों के खड़े होने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले. लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए चार लोगों पर केस दर्ज किया है.

 

उत्तर प्रदेश के हरदोई में हाईवे किनारे मामूली बात पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. उनके बीच जमकर लाठी-डंडे चले और खूब मारपीट हुई. इस लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में झगड़ा कर रहे लोग एक दूसरे पर लाठियां भांजते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. हाइवे किनारे एक ढाबे के पास हुई इस घटना का पुलिस से संज्ञान लिया है. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर उनपर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की है.

हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे पर अन्नपूर्णा ढाबा के पास वाहन खड़ा करने को लेकर दो पक्षों के बीच बवाल हो गया. उनके बीच जमकर लाठियां चली. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो पक्ष एक दूसरे पर मारपीट करने को लेकर आमादा हैं. मामूली बात को लेकर शुरू हुई इस मारपीट ने संग्राम का रूप ले लिया.

वायरल हो रही वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो पक्षों में जबरदस्त लाठियां चल रही हैं. एक युवक को जमीन पर गिराकर उस पर लाठियां बरसाई जा रही हैं. वीडियो में लड़ाई के दौरान धूल उड़ती दिख रही है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में खूब चर्चा हो रही है. लोग इसे लेकर शहर में जंगल राज कायम होने की बात कह रहे हैं. अति व्यस्ततम सड़क के किनारे हुई इस मारपीट को लेकर लोग दहशत में हैं.

पुलिस ने पकड़े आरोपी

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरपालपुर पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है. पुलिस ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है. थाना अध्यक्ष हरपालपुर ने बताया कि विवाद की वजह बाइक और पिकअप के बीच साइड न देने की है. हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड सिंह ने बताया कि पूरे मामले में दोनों पक्षों के दो-दो लोगों पर मामला पंजीकृत कर लिया गया है. वीडियो की जांच की जा रही है और मारपीट के मामले में हरपालपुर पुलिस के द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.