भाभी की बात ऐसी चुभी, देवर ने दे दी जान… भैया पीटते रह गए माथा

यूपी के मथुरा से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां एक युवक ने तेज रफ्तार ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. घटनास्थल पर मौजूद जिस किसी ने भी यह दृश्य देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए. युवक का शव ट्रेन से कटकर चिथड़े-चिथड़े हो गया था.

 

कभी-कभी इंसान छोटी-छोटी बातों को भी दिल से लगा लेता है. यही नहीं कई मामले हमने ऐसे भी देखे हैं जब छोटी सी बात पर लोग सुसाइड तक कर लेते हैं. उत्तर प्रदेश के मथुरा से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने तेज रफ्तार ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. उसे अपनी भाभी की कही एक बात चुभ गई थी. इसी के चलते युवक ने जान दे दी.

मामला मथुरा रेलवे स्टेशन का है. यहां गुरुवार को दोपहर के वक्त एक युवक रेलवे ट्रैक के पास पहुंचा. वो काफी देर तक वहां खड़ा रहा. जैसे ही एक तेज रफ्तार ट्रेन सामने से आई तो आगे की तरफ बढ़ने लगा. उस वक्त वहां कई लोग भी मौजूद थे. उन्होंने युवक को रोकने की कोशिश भी की. इससे पहले कि वो युवक तक पहुंच पाते, उसने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी.

तेज रफ्तार ट्रेन से कटकर युवक की मौके पर ही मौत हो गई. यह दृश्य देख वहां मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. युवक की लाश के चिथड़े यहां वहां बिखरे थे. तुरंत जीआरपी पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

भाभी की बात चुभ गई

युवक की पहचान ललित राजपूत के रूप में हुई. वह मालगोदाम रोड स्थित शांतिनगर का रहने वाला था. पुलिस ने इसकी जानकारी उसके घर वालों को दी. तब पता चला कि युवक का लंच के दौरान अपनी भाभी से विवाद हुआ था. भाभी ने ललित को ऐसी बात कह दी थी कि जो उसे चुभ गई. वो घर में बिना बताए रेलवे ट्रैक पहुंचा और यह खौफनाक कदम उठा लिया.

भाई का रो-रोकर बुरा हाल

मृतक के भाई ने बताया- हमारे माता-पिता की मौत हो चुकी है. ललित हमारे साथ ही रहता था. मेरी बीवी ने उसे छोटी सी बात के लिए डांट दिया था. मैं नहीं जानता था कि वो बात ललित को इतनी चुभ जाएगी. मृतक के भाई का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं भाभी ने भी कहा कि मैं नहीं जानती थी देवर को मेरी डांट इतनी बुरी लग जाएगी. ऐसा जानती तो मैं कभी भी उसे नहीं डांटती.

हर एंगल से हो रही जांच

फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है. मामले में आगामी जांच जारी है. घर वालों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही आस-पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ जारी है. पुलिस ने कहा- शुरुआती जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है. लेकिन हम हर एंगल से इसकी जांच कर रहे हैं.