बेटे की चाह में घर में करवाई तांत्रिक पूजा, लेकिन बंद कमरे में ढोंगी ने कर दिया कांड

यूपी के दादरी में बेटे की चाह लिए एक महिला परिवार संग तांत्रिक के पास पहुंची. लेकिन तांत्रिक ने उसके साथ जो किया वो बेहद हैरान कर देने वाला है. तांत्रिक ने महिला के साथ कई बार पूजा पाठ के बहाने छेड़छाड़ की. महिला कई दिन तक ये सब झेलती रही. अंत में उसने पूरी बात पति को बता दी. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उसकी तलाश जारी है.

 

उत्तर प्रदेश के दादरी में तंत्र मंत्र करने के नाम पर महिला से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि तांत्रिक, तंत्र मंत्र के नाम पर महिला को कमरे में ले जाता. वहां महिला के साथ फिर अश्लील हरकत करता. पहले तो महिला बर्दाश्त करती रही, ये सोचकर कि घर वाले न जाने उसके बारे में क्या सोचेंगे. लेकिन तांत्रिक की हरकतें ज्यादा बढ़ने लगीं तो महिला ने सारी बात पति को बता दी.

पीड़िता ने फिर परिवार वालों के साथ थाने जाकर आरोपी तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. जीटी रोड के कोट गांव निवासी महिला की शादी 6 साल पहले हुई थी. शादी के बाद महिला ने दो बेटियों को जन्म दिया. महिला और उसके परिवार वाल चाहते थे कि उन्हें एक बेटा भी हो. रिश्तेदारों ने तब उन्हें हिम्मतपुर गांव निवासी लाखन उर्फ भगत के बारे में बताया. लाखन एक तांत्रिक है.

महिला का लिया फोन नंबर

लाखन से संपर्क करने के बाद परिवार उससे मिला. तब लाखन ने कहा कि बेटे के लिए तांत्रिक पूजा करनी होगी. परिवार मान गया. आरोपी ने तब महिला का फोन नंबर ले लिया. फिर शुरू हुआ तंत्र मंत्र. लाखन ने एक दो बार तो ठीक से तंत्र मंत्र का पाठ करवाया.

कई बार की अश्लील हरकत

लेकिन बाद में वो रोजाना महिला को फोन करके उससे अश्लील बातें करने लगा. वो घर भी आने लगा. यहां पूजा पाठ के बहाने महिला को अकेले कमरे में ले जाता. परिवार वाले भी इसका विरोध नहीं करते. महिला के साथ वो बंद कमरे में अश्लील हरकत करता. पहले तो महिला ने इस बारे में घर वालों को कुछ नहीं बताया. उसे डर था कि घर वाले उसे ही गलत समझेंगे. लेकिन जब तांत्रिक ऐसी हरकतें रोज करने लगा तो महिला के सब्र का बांध टूट गया. उसने पति को सारी बात बता दी.

पति और परिवार वालों के साथ मिलकर महिला ने हिम्मतनगर थाने में आरोपी तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. फिलहाल आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस ने कहा कि महिला का मेडिकल करवा लिया गया है. जल्द ही आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.