7 फेरों से पहले कार में बैठा दूल्हा, करने लगा ऐसी हरकत… दुल्हन ने तोड़ दी शादी; अंदर पहले से थी एक लड़की

कानपुर में जयमाल बाद दूल्हा लड़की के साथ कार में पैग लगाता मिला. ऐसे में जब यह बात दुल्हन को पता चली तो उसने शादी से इनकार कर दिया, जिसके बाद हंगामा मच गया है. हालांकि समझौते का प्रयास जारी है.

 

उत्तर प्रदेश से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. राज्य के कानपुर में बर्रा में दुल्हन ने जयमाला के बाद अपनी शादी तोड़ दी. बर्रा के एक गेस्ट हाउस में रविवार रात धूमधाम से बारात की अगवानी के बाद जयमाल हुआ. जयमाल के बाद सात फेरों की तैयारी होने लगी, लेकिन उससे पहले ही लड़की ने शादी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद दोनों पक्ष थाने में पहुंच गए और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दुल्हन के भाई ने होने वाले जीजा को जयमाल के बाद एक लड़की संग जाम लड़ाते हुए देख लिया. लड़के ने ये बात दुल्हन को बता दी, जिसके बाद उसने शादी से इनकार कर दिया. शादी से इनकार करने के बाद हंगामा मच गया और दोनों पक्षों में नोकझोंक होने लगी, जिसके बाद बात थाने तक पहुंच गई. पुलिस ने बताया कि लड़के पक्ष ने आरोप लगाया कि लड़की पक्ष ने चढ़ावे के लाखों के गहने हड़प लिए. उधर बारात बिना दुल्हन के लौट गई.

गाड़ी में बैठकर किसी लड़की के साथ पी रहा था शराब

पुलिस ने बताया कि दुल्हन के पिता ने उसकी शादी बर्रा विश्व बैंक निवासी गाड़ियों का काम करने वाले पिता के बेटे से तय की थी. हालांकि लड़के पक्ष ने शर्त रखी कि बारात लेकर नहीं आएंगे और शादी घर के पास ही करेंगे. ऐसे में लड़की वालों ने बर्रा जरौली स्थित वैष्णवी गेस्ट हाउस बुक किया. शादी 24 नवंबर को थी. जयमाल के बाद अंदर चढ़ावे की रस्म चल रही थी, तभी दूल्हा गेस्ट हाउस के बाहर गाड़ी में बैठकर किसी लड़की के साथ शराब पी रहा था. ऐसे में लड़के ने ये बात अपनी बहन और घरवालों को बताई. इस बात को जानकार लड़की ने तुरंत शादी से इंकार कर दिया.

समझौते का प्रयास जारी

लड़की का पक्ष का आरोप है कि उन्हें नहीं पता था कि लड़का शराब पीता है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाए कि लड़के के कई लड़कियों के साथ संबंध हैं. वहीं वर पक्ष का कहना है कि उन्होंने लड़की को हार, झुमकी, मांग बेंदी, कमर पेटी, पायल और कपड़े चढ़ावे में दिए हैं. शादी तोड़ने के बाद लड़की पक्ष गहने वापस नहीं करना चाहता है. पुलिस ने बताया कि दोनों दोनों पक्षों ने शादी से इंकार कर दिया है. हालांकि समझौते का प्रयास जारी है.