घर में तख्त पर बैठा था शख्स, अचानक हुआ धमाका और 15 फीट नीचे जा पहुंचा

कानपुर के हरबंश मोहाल में भूमिगल मेट्रो टनल की खुदाई से एक मकान का फर्श तेज धमाके के साथ फट कर अचानक से धंस गया. इस हादसे में घर के तखत पर बैठा एक शख्स करीब 15 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया.

 

उत्तर प्रदेश के कानपुर में इन दिनों भूमिगत मेट्रो टनल निर्माण का काम चल रह है. जो शहर के पुराने इलाकों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. बीती रात शहर के हरबंश मोहाल इलाके के एक मकान का फर्श तेज धमाके के साथ फट कर अचानक से धंस गया. इस हादसे में घर के तखत पर बैठा एक शख्स करीब 15 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया. जिससे हड़कंप मच गया.

आसपास के लोगों ने जब शख्स की आवाज सुनी तो फौरन मौके पर पहुंचे और किसी तरह शख्स को गड्ढे से बाहर निकाला. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में मेट्रो अधिकारियों को लेकर भारी नाराजगी है. लोगों ने इस दौरान काफी हंगामा भी किया. वहीं सूचना मिलते ही क्षेत्र विधायक समाजवादी पार्टी अमिताभ बाजपेई मौके पर पहुंचे. लोगों ने उनसे घटना को लेकर शिकायत की. जिसके बाद विधायक ने मेट्रो अधिकारियों को मौके पर बुलाया और तीन दिन में ऐसे घरों को चिन्हित कर उनकी मरम्मत करने के लिए मुआवजा देने की मांग की.

विधायक ने मेट्रो अधिकारियों को दी चेतावनी

विधायक अमिताभ बाजपेई की शिकायत के बाद मेट्रो अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित के मकान की मरम्मत और उन्हें प्रतिदिन के हिसाब से मुआवजे की बात कही है. अमिताभ बाजपेई ने मेट्रो अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर 3 दिन के अंदर पीड़ित को जल्द से जल्द राहत न दी गई तो वह उसके लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. इसके साथ ही विधायक ने डीएम को फोन कर इलाके के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए एडीएम स्तर के अधिकारी को नियुक्त करनेकी मांग की.

धमाके से आधा तखत गड्ढे में घुस गया

जानकारी के मुताबिक हरबंश मोहाल डीएल 60 के मकान संख्या 62/75 में कई परिवार रहते हैं. वहीं पीड़ित शंभू बाहर वाले कमरे में रहता है. उसने बताया कि जब उसे कमरे के फर्श में कुछ हलचल महसूस हुई, तो वह बगल के कमरे में रहने वाले शानू त्रिवेदी को लेकर कमरे में अंदर आया. इसी दौरान अचानक तेज आवाज के साथ तखत के नीचे की जमीन फट गई. जिसकी वजह से उसका आधा तखत गड्ढे में घुस गया. वहीं शंभू पास ही खड़े होकर पड़ोसी को बता रहा था और वह भी तखत के साथ मिट्टी में 15 फीट गहरे गड्ढे में घुस गया.

वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मेट्रो टनल का काम कर रही एफकांस के अधिकारी अनिल सोनी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, और मकान की मरम्मत करने के साथ पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे के साथ रहने की व्यवस्था कराई.