मेरठ से 7 घंटे में पहुंचेंगे लखनऊ… चलेगी सेमी हाई स्पीड ट्रेन; जानें टाइमिंग

मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली तीसरी वंदेभारत ट्रेन जल्द ही पटरियों पर दौड़ने वाली है. मेरठ से लखनऊ के बीच इसके संचालन की रजामंदी दे दी गई है, यानी अब ये सफर और आसान बनने वाला है. 31 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

 

भारतीय रेलवे ने लखनऊ से मेरठ जाने वाले यात्रियों को तोहफा दिया है. अब लखनऊ से मेरठ तक जाने के लिए यात्रियों को एक नई हाईस्पीड ट्रेन मिलने जा रही है. मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली तीसरी वंदेभारत ट्रेन जल्द ही पटरियों पर दौड़ने वाली है. मेरठ से लखनऊ के बीच इसके संचालन की रजामंदी दे दी गई है, यानी अब ये सफर और आसान बनने वाला है. 31 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे जिसके बाद ये ट्रेन शुरू हो जाएगी.  

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, हापुड़-मुरादाबाद-बरेली होते हुए ये ट्रेन लखनऊ पहुंचेगी. राज्यरानी एक्सप्रेस के रूट पर ही इसका संचालन किया जाएगा. पीएम मोदी 31 अगस्त को वर्चुअल इस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. इस रूट पर काफी लंबे वक्त से एक सेमी हाईस्पीड ट्रेन की मांग की जा रही थी जिसको आखिरकार अब पुरा किया जा रहा है.

क्या रहेगा टाइमिंग?

इस ट्रेन के पहले सफर को यात्री मुफ्त में ले सकेंगे. वंदे भारत हाई स्पीड ट्रेन के संचालन से मेरठ और आसपास के लोगों को काफी फायदा होगा. वंदे भारत का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. ट्रेन मेरठ से सुबह 6:35 रवाना होगी, मुरादाबाद में 8:35 पहुंचेगी, पांच मिनट के स्टापेज के बाद 9:56 पर ये ट्रेन बरेली और दोपहर में आलम नगर पहुंचेगी. जारी शेड्यूल में आलम नगर से चलने का समय 1:35 मिनट दिया गया है. त्योहारों पर मेरठ से लखनऊ जाने वालों के लिए लंबा सफर तय कर पाना अब आसान हो जाएगा. ट्रेन के पहले सफर के लिए रेलवे कुछ चुनिंदा यात्रियों को पास जारी करेगा.

यात्रियों के लिए कब से होगा संचालन

चेयरकार बोगियों वाली इस ट्रेन में नॉर्मल चेयरकार और एग्जीक्यूटिव क्लास के टिकट होंगे. बात करें ट्रेन के टाइमिंग की तो मुरादाबाद से लखनऊ तक यह ट्रेन पांच घंटे में और मेरठ तक दो घंटे से पहले पहुंचा देगी. राज्यरानी एक्सप्रेस मुरादाबाद से मेरठ तक ढाई घंटे में और लखनऊ तक साढ़े पांच घंटे में पहुंचती है. हालांकि, रेलवे ने अभी ये नहीं बताया है कि यात्रियों के लिए इस ट्रेन का संचालन कब से किया जाएगा? माना जा रहा है कि उद्घाटन के एक हफ्ते के अंदर इसे नियमित तौर पर चलाए जा सकता है. किराये की घोषणा भी एक सितंबर को की जाएगी.