महिला का खेत में मिला खून से लथपथ शव, घरवाले बोले-मर्डर हुआ; अब आरोपी की रेलवे ट्रैक पर मिली लाश

यह घटना यूपी के गोरखपुर की है. इस संबंध में एसपी ने बताया कि आरोपी युवक की पुलिस तलाश कर रही थी. इसी बीच, पुलिस को रेलवे ट्रैक पर उसका शव मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

 

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र से गुरुवार को एक 40 वर्षीय महिला का खून से लथपथ शव बरामद हुआ था. इस मामले में मृतका के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने 28 वर्षीय युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही थी. इसी बीच,आरोपी का शव रेलवे ट्रैक से शुक्रवार को बरामद हुआ. पुलिस ने शनिवार को शव की शिनाख्त होने पर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक महिला का नाम संगीता है. चरनाद गांव के बाहर खेत में संगीता का खून से सना हुआ शव बरामद हुआ था. इस मामले में मृतका के छोटे बेटे किशन की शिकायत पर पुलिस ने ननिहाल में रहने वाले अजीत यादव के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी.

एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर को मृतक के छोटे बेटे कुशन ने बताया कि गांव के रहने वाले रामदास यादव का भांजा अजीत अपने ननिहाल में ही रहता था. उसके मां-बाप की मौत काफी साल पहले हो चुकी थी. उसकी शादी नहीं हुई थी. इस दौरान पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि संगीता से अजीत की नजदीकी करीब चार साल पहले शुरू हुई थी.

संगीता का पति रविंद्र यादव अपने बड़े बेटे गोलू के साथ पुणे में काम करता है. पति की अनुपस्थिति का लाभ उठाते हुए अजीत ने संगीता से नजदीकी संबंध बना लिए थे. इस बात की जानकारी जब पति रविंद्र को हुई तो उसने पत्नी को डांट फटकार लगाई. एक बार घर आने पर वह अजीत को उसके साथ देख लिया था तो उसकी पिटाई भी की थी.

पुलिस को रेलवे ट्रैक पर मिला शव

इस घटना के बाद संगीता भी अजीत से दूरी बनाने लगी थी. यह बात अजीत को बर्दाश्त नहीं हो रही थी. यही नहीं, वह अपनी पिटाई का बदला भी लेना चाहता था. इसी आधार पर संगीता के हत्या का आरोप अजीत पर लगा था. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था. इस मामले में अजीत की तलाश में पुलिस उसके मामा के घर पहुंची तो उन लोगों ने बताया कि अजीत गुरुवार को भोर में आया था, लेकिन कुछ देर के बाद ही चला गया, फिर वापस नहीं आया. उसके बाद पुलिस उसको ढूंढ रही थी.

इसी दौरान पता चला कि सहजनवा थाना क्षेत्र के ही गाहसाड़ में शुक्रवार की शाम को रेलवे क्रॉसिंग पर एक युवक का शव मिला है. पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए अजीत के ममेरे भाई अमन को बुलाया था. उसने शव की पहचान की है.

क्या बोले एसपी?

इस संबंध में एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि ननिहाल में रहने वाले अजीत पर हत्या का आरोप लगा था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन रेलवे ट्रैक पर शव मिलने पर उसकी शिनाख्त करवा ली गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.