एक लड़की ने तोड़ा 60 लड़कों का दिल, बात करके छोड़ देती है… दिलजले आशिक की कहानी से पुलिस भी हैरान

दिल्ली के भलस्वा डेयरी में रहने वाले एक युवक ने पुलिस को फोन कर अपनी प्रेमिका के खिलाफ शिकायत दी है. कहा कि वह अब तक 60 लोगों का दिल तोड़ चुकी है और उनमें एक नाम उसका भी है. पुलिस ने इस शिकायत को जीडी में दर्ज किया है.

 
दिल्ली

दिल्ली के पुलिस कंट्रोल रूम में एक अजीब तरह की शिकायत आई है. इस शिकायत को सुनकर आप हैरान हो सकते हैं, लेकिन आप को हंसी भी आ जाएगी. इस बात की पूरी गारंटी है. खुद इस शिकायत को सुनकर और पूरे मामले को जानकर पुलिसकर्मी भी हंस रहे हैं. मामला भलस्वा डेयरी थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक कंट्रोल रूम में सोमवार की शाम पांच बजे एक युवक ने फोन किया. बताया कि वह राजीव नगर क्षेत्र के शनिबाजार में रहता है.

कहा कि वह एक लड़की को प्यार करता है, लेकिन लड़की अब उसे भाव नहीं दे रही. कहा कि यह लड़की उससे पहले 60 अन्य लोगों से प्यार कर चुकी है. यह लड़कों को फंसाती है और कुछ दिन प्यार भरी बातें करती है और फिर उसका दिल तोड़कर किसी और से बात करने लग जाती है. इस सूचना पर पुलिस ने कंट्रोल रूमें ने इस मामले को लोकल पुलिस के पास भेज दिया. वहीं जब लोकल पुलिस ने युवक को ट्रैस कर उससे पूछताछ की तो उसने साफ तौर पर कुछ नहीं बताया.

सोशल मीडिया में वायरल हो रही शिकायत

इसके बाद उसके घर वालों से बात की गई. उसकी भाभी ने बताया कि उसका देवर नोएडा में रहने वाली किसी लड़की पर फिदा है और अब वह बात नहीं कर रही है तो बावला हो गया है. कंट्रोल रूप में आए इस फोन कॉल को लेकर पुलिस महकमे में खूब चर्चा हो रही है. यही नहीं, इस घटना क्रम को जीडी में भी दर्ज किया गया है. वहीं अब जीडी पर दर्ज विवरण सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.