शादी के कार्ड पर क्लिक करते ही साफ हो गया अकाउंट, गायब हो गए पैसे

इस समय शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में ज्यादार लोग आजकल व्हाट्सएप पर शादी का कार्ड भेज देते हैं, लेकिन इससे साइबर ठगी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. एक ऐसा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक शख्स ने शादी के कार्ड पर क्लिक किया और तुरंत उसका बैंक अकाउंट खाली हो गया.

 
उत्तर प्रदेश

साइबर ठग लोगों को लूटने के लिए अलग-अलग और नए-नए तरीके ढूढ़ते हैं. देश में शादियों का सीजन है, तो अब साइबर ठग शादी के कार्ड से ठगी कर रहे हैं. ऐसा एक मामला सामने आया है, जहां एक शख्स के शादी के कार्ड पर क्लिक करते ही हजारों रुपये बैंक अकाउंट्स से उड़ा दिए गए. ठगी का ये मामला कोतवाला थाना क्षेत्र का है, जहां शख्स के साथ 93 हजार 670 रुपये की ठगी हुई.

दरअसल पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उसने पुलिस को बताया कि उसके पास व्हाट्सएप पर किसी अनजान नंबर से एक शादी के कार्ड का APK लिंक शेयर किया गया. पीड़ित ने जैसे ही उस लिंक पर क्लिक किया और कार्ड को ओपन किया. तुरंत उसका मोबाइल हैक कर लिया गया. इसके बाद ‘फोन पे'(phone Pay) के जरिए पीड़ित का अकाउंट्स खाली कर दिया और 90 हजार से ज्यादा रुपये गायब कर दिए.

हजारों रूपये का नुकसान

इस तरह सिर्फ एक शादी के कार्ड पर क्लिक करने से पीड़ित का हजारों रुपयों का नुकसान हो गया. ऐसे साइबर ठग लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. ये कोई पहला मामला नहीं है, जो सामने आया है. इसी तरह कई बार साइबर ठग भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसा लेते हैं और एक लिंक के जरिए उनका बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं. इसलिए किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले जांच लें और सावधान रहें.

एक के 70 हजार रुपये गायब

इससे पहले बिरसा क्षेत्र से एक घटना सामने आई थी, जहां एक शख्स को साइबर ठग की कॉल आई. साइबर ठग ने खुद को थाना प्रभारी बताया. उसने फोन पर सरपंच, पंचायत सरपंच और रोजगार सहायक के नंबर लेने की बात कही. शख्स ने उसे नंबर दे भी दिया. इसी बीच बातचीत के दौरान ठग ने पीड़ित से उसके भाई का फोन पे नंबर और बैंक अकांटस के बारे में जानकारी ली. इसके बाद शख्स के बैंक अकाउंट्स 70 हजार रुपये लूट लिए गए.