ब्यूटीपार्लर बना सैक्स का अड्डा, परोसी जाती थी विदेशी लड़किया

उज़्बेकिस्तान की लड़की समेत 4 गिरफ्तार, सेक्स रैकेट को चलाने को चलाने वाला कोई और नहीं बल्कि पति पत्नी थे
 
Sex racket

नैशनल न्यूज डैस्क इंदौर: इंदौर क्राइम ब्रांच और तेजाजी नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ब्यूटी पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने वाले ठिकाने पर छापामार कार्रवाई की है। मौके से विदेश और अन्य राज्यों की युवतियों को हिरासत में लेकर इस पूरे रैकेट का मुख्य सरगना जाहिद खान को गिरफ्तार किया है। वहीं उसकी पत्नी मौके से फरार हो गईं है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस गिरफ्त में आई युवतियां दिल्ली, उज़्बेकिस्तान और इंदौर की रहने वाली है।

दरअसल इन्दौर की तेजाजी नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लिम्बोदी ग्राम इलाके के रानी बाग कॉलोनी में एक फ्लैट में अनैतिक कार्य किए जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने टीम गठित कर दबिश दी। यहां मौके से विदेशी युवतियां और मुख्य सरगना जावेद को गिरफ्तार किया है। जहां ब्यूटी पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट चला कर अनैतिक कार्य किया जा रहा था।

जाहिद को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से शराब और अन्य सामग्री भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि जाहिद और उसकी पत्नी सेक्स रैकेट के मुख्य सरगना है और विदेशों और अन्य राज्यों से युवतियों को कांटेक्ट बेस में लाकर यहां अनैतिक कार्य करवाया जाता था। पुलिस ने मुख्य सरगना जाहिद को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसकी पत्नी मौके से फरार हो गई है, जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं पकड़े गए मुख्य सरगना जाहिद पर पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है।

ब्यूटी पार्लर, जिससे शक न हो

एसीपी आशीष पटेल इंदौर ने ज्यादा जानकारी देते हुए कहा कि आऱोपी जाहिद एक तरफ जहां लड़कियों की सप्लाई करता था तो दूसरी तरफ उसकी पत्नी ने ब्यूटी पार्लर भी खोल रखा था, जिससे किसी को शक न हो। तीन लड़कियां हमने गिरफ्तार की है। जिसमें एक लड़की उज्बेकिस्तान की औऱ दिल्ली की है। जाहिद 8-10 सालों से ऐसा काम कर रहा है। इसकी पत्नी इसका साथ देती थी। दोनों को आरोपी बनाया जाएगा। अब पूरे मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही और खुलासे किए जाएंगे।