बदसूरत कहने पर बहू ने सास को दी ऐसी मौत, पढ़कर रूह कांप उठेगी

बदसूरत कहा तो खुंदक खा गई, पहले मूसल मारा, चाकू गोदा और फिर करंट लगाया, बंटवारे को लेकर भी विवाद था

 
PANJAB MURDER
न्यूज डेस्क पंजाब । अमृतसर । पंजाब के अमृतसर से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। दरअसल, हाल ही में 25 फरवरी को यहां एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पूछताक्ष की तो उसे एक नई कहानी बनाकर सुना दी गई, लेकिन पुलिस ने जब अपने स्तर पर घटना को लेकर जांच-पड़ताल की तो सब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। घटना में चौकाने वाला खुलासा हुआ।

पुलिस की जांच में बुजुर्ग महिला की बहू ही उसकी कातिल निकली। जहां पुलिस ने तत्काल आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है। आरोपी बहू की पहचान नरिंदरजीत कौर के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि, आरोपी नरिंदरजीत ने पहले सास पर मूसल से वार किया और इसके बाद उसे चाकू से गोदा, लेकिन जब इतने पर भी सास नहीं मरी तो उसके मरने तक यह नरिंदरजीत उसे करंट लगाती रही। आरोपी नरिंदरजीत ने प्रेस की तार से सास को करंट लगाया।

बताते हैं कि, नरिंदरजीत कौर शादी करीब 15 साल पहले हुई थी। वहीं उसकी सास उसकी शक्ल-सूरत पर उसे हमेशा ताने मारते रहती थी। बदसूरत कहती थी। नरिंदरजीत कौर के अनुसार, सास के तानों से उसके मन में सास के प्रति नफरत पैदा होने लगी थी और अब जब उससे बर्दाश्त नहीं हुआ तो उसने मार डाला।

वहीं दूसरी तरफ पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर भी विवाद बना हुआ था। नरिंदरजीत कौर के अनुसार, उसकी सास अपने एक अन्य बेटे को अपने हिस्से की जमीन देना चाहती थी।