मुजफ्फरपुर में बदमाशों का तांडव, डॉक्टर को घेर कर सीने में मार दी गोली, मौत

डॉक्टर सुनील कुमार क्लीनिक बंद कर के रात में घर वापस जा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और सीने पर चार गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. पुलिस को सुपारी देकर डॉक्टर की हत्या कराए जाने का शक है.

 
crime news

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक ग्रामीण डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिले के झपहां ओवरब्रिज के पास गुरुवार की रात अपराधियों ने डॉक्टर की हत्या की है. 49 वर्षीय मृतक डॉक्टर का नाम सुनील कुमार है. डॉक्टर सुनील कुमार को अपराधियों ने सीने में चार गोली मारी है. डॉक्टर सुनील कुमार खून से लथपथ होकर बाइक से नीचे गिर गए और छटपटाने लगे. स्थानीय लोगों ने बताया कि मीनापुर के धर्मपुर में उनकी दवा की दुकान और क्लीनिक है.

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. सुनील को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि डॉक्टर सुनील अपनी दवा की दुकान और क्लीनिक बंद कर अहियापुर स्थित अपने घर लौट रहे थे. तभी उन पर बदमाशों ने हमला कर दिया.

सुपारी देकर हत्या करने की आशंका

एएसपी नगर भानु प्रताप सिंह और अहियापुर थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने परिजनों से प्रारंभिक पूछताछ की. पुलिस को प्रारंभिक जांच में लूटपाट या छीना छपटी की बात सामने नहीं आई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है. पुलिस अधिकारियों ने दुश्मनी में सुपारी देकर शूटर से हत्या कराने की आशंका जताई है. डॉक्टर की हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है.

डॉक्टर को घेर कर सीने में मारी गोली

परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुनील धर्मपुर में दवा की दुकान बंद कर एक विवाह समारोह में गए थे. खाना खाने के बाद वह अपने घर बाइक से लौट रहे थे. इस दौरान झपहां ओवरब्रिज पर बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और सीने में सामने से गोली मार दिया. वह बेसुध होकर मौके पर गिर गए. ओवरब्रिज पर उनकी बाइक भी शव के पास थी. गोली की आवाज सुनकर मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई.

स्थानीय लोगों का पुलिस पर फूटा गुस्सा

अपराधी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ ग्रामीण डॉक्टर को देखकर पुलिस को सूचना दिया. हत्या के बाद लोगों को पुलिस के प्रति काफी गुस्सा देखने को मिला. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया.

एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया की पहले के विवाद और आपसी रंजिश समेत हर बिंदु पर जांच की जा रही है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द मामले का का खुलासा किया जाएगा.