शादी के बाद तीन साल तक पति के शारीरिक संबंध नहीं बनाने से तंग आकर पत्नी ने लगा ली फांसी
न्यूज डेस्क / बिलासपुर। शादी के बाद तीन साल तक पति के संबंध नहीं बनाने से तंग आकर पत्नी ने फांसी लगा ली थी। आत्महत्या करने से पहले पत्नी ने सुसाइड नोट में अपने पति को जिम्मेदार ठहराया था। महिला की मौत के ढाई साल बाद पुलिस ने अब जाकर आरोपी पति को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, हिर्री माइंस के सीआईएसएफ कैंप में रहने वाली पूजा यादव पति नागेंद्र यादव ने 21 सितंबर 2021 को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जांच में जुटी चकरभाठा पुलिस को पूजा के कमरे में एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उसने लिखा था कि शादी के बाद से उसे पति से शारीरिक सुख नहीं मिल रहा है और उसके बच्चे भी नहीं है। इससे प्रताड़ित होकर वह आत्महत्या कर रही है।
चकरभाठा पुलिस ने मामले में पूजा के पति नागेंद्र यादव के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज सुसाइड नोट की जांच कराने के लिए हेंडराइटिंग एक्सपर्ट के पास रायपुर भेजा था, लेकिन इसके बाद से मामला ठंडे बस्ते में चले गया था। पुलिस अफसरों के पुराने केस की समीक्षा में दबी हुई फाइल बाहर निकली, जिसके बाद आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, पुलिस अधिकारी हेंडराइटिंग एक्सपर्ट से सुसाइड नोट की जांच रिपोर्ट आने में देर लगने का तर्क दे रहे हैं।