पहले मामा से मांगे 200 रुपये... कुछ देर बाद युवक ने छू ली हाई टेंशन वायर, इलाज के दौरान तोड़ा दम
अंबाला : हरियाणा के अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर सोमवार को आरपीएफ पोस्ट के सामने एक युवक अचानक ओवर हेड वायर के पोल पर चढ़ने लगा। इससे पहले कि उसे कोई रोक पाता, उसने अचानक से हाईटेंशन वायर को छू लिया। तेज धमाके के बाद वो झुलसी हालत में जमीन पर आ गिरा। हादसे के बाद स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। आरपीएफ कर्मचारियों ने तुरंत उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। आरपीएफ का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आरपीएफ ने बताया कि मृतक की शिनाख्त 18 वर्षीय रोहित के रूप में हुई है। वो मूल रूप से छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के चांपा गांव का रहने वाला था। रोहित के मामा गजानंद वर्मा ने बताया है कि वो पिछले काफी दिनों से काम न मिलने के कारण मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। दो दिन पहले रोहित यह कहकर घर से निकला था कि वो काम करने जा रहा है। उसने यह नहीं बताया कि कहां काम मिला है। जीआरपी का कहना है कि परिजनों के बयानों से लगता है कि वो बेरोजगारी से परेशान था, लिहाजा उसने यह कदम उठाया है। बहरहाल, जांच जारी है। अगर आत्महत्या के पीछे की अन्य वजह सामने आई तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।