युवक ने होटल में किया रेप, हड़प लिए 18 लाख…महिला ने पुलिस को सुनाई आपबीती-बोली- सर बचा लीजिए…
गोरखपुर में एक युवती ने एक युवक पर बिजनेस में ठगे जाने का आरोप लगाया है. महिला का यह भी आरोप है कि युवक लंबे समय तक युवती पर दबाव बनाकर उसका रेप भी करता रहा. लंबे समय तक बिजनेस में मुनाफा न होने के बाद वह उसे इग्नोर करता रहा, जिसके बाद महिला ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर दी.
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक युवती को व्यापार में मुनाफे करने का लालच दिया फिर उसका रेप कर लिया. महिला का आरोप है कि युवक ने महिला से 18 लाख रुपए भी हड़प लिए. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब मामले की छानबीन कर रही है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति दिल्ली में टाइल्स का ठेकेदार है. वह लोगों के मकान में ठेके पर काम लेकर टाइल्स लगवाता है. करीब 4 साल पहले वह भटहट बजाव में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर स्पीकर खरीदने गई थी. इसी दौरान वहां पर जैनपुर का रहने वाला दीपक यादव भी मौजूद था. महिला ने कहा कि उसने पहले कभी भी आरोपी को नहीं देखा था. इसके बावजूद वह स्पीकर खरीदने में मुझे सलाह देने लगा. वह काफी जल्दी बातचीत करके घुल- मिल गया.
जाते समय उसने अपना मोबाइल नंबर दिया और मेरा भी नंबर ले लिया. अगले दिन फोन करके उसने महिला का हाल-चाल भी पूछ लिया और बोला कि यदि कभी कोई जरूरत पड़े तो जरूर बताना.
किस कारोबार में लगाया पैसा?
पुरानी गाड़ी काफी सस्ते दाम पर खरीद कर अधिक दाम में बेच देता है, जिससे काफी अच्छा मुनाफा होता है. युवक ने महिला को ऑफर किया कि यदि आप भी चाहे तो उसके साथ जुड़ सकती हैं. महिला का आरोप है कि युवक ने उसे अपनी बातों में फंसा कर उसे आए दिन मिलने के लिए बुलाने लगा.
महिला मिलने से बचती रही, लेकिन अचानक एक दिन जरूरी काम का बहाना बनाकर उसे बुलाया और होटल में ले जाकर रेप किया. उसके बाद बोला कि 18 लाख की व्यवस्था करके उसके कारोबार में लगाओ. इस कारोबार में तुम्हें भी काफी लाभ होगा. महिला ने बताया कि वह एक समूह से जुड़ी हुई है. वहां से उसने लोन लिया था.
महिला ने पति से भी पैसे मांगे और इस तरह से कुल मिलाकर उसे 18 लाख रुपए युवक को दे दिए. वह अक्सर उसे होटल में बुलाकर रेप करता रहा. बहुत दिन बीत जाने के बाद उसे जब कोई फायदा नहीं हुआ तो वह अपना पैसा वापस मांगने लगी, जिसपर युवक नाराज हो गया. उसके बाद महिला से दूरी बनाने लगा. महिला का फोन उठाना बंद कर दिया. कई बार जान-माल की धमकी दी.