17 मिनट में लूट लिया शोरूम, CCTV को काले पॉलिथीन से ढका और साफ कर गए करोड़ों के हीरे-जवाहरात
बिहार के भागलपुर जिले में थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर मौजूद ज्वेलरी शॉप को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने ज्वेलरी शॉप से 3 करोड़ से ज्यादा की ज्वेलरी चोरी की है. पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
भागलपुर में थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने 17 मिनट के अंदर ज्वेलरी शॉप से 3 करोड़ से अधिक के जेवरात चोरी कर लिए. पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें चार चोर मुंह पर कपड़ा बांधकर चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं. यह चोरी खरीक बाजार में सचिन ज्वेलर्स एंड संस की डायमंड, गोल्ड की दुकान पर हुई है.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद नकाबपोश चोर ज्वेलरी की दुकान के पीछे की ग्रिल को काटकर दुकान के अंदर दाखिल हुए थे. इसके बाद चोरों ने शटर को केमिकल डालकर तोड़ दिया था. चोरों ने सभी कैमरों को काली पॉलीथिन और पेपर से ढक दिया था, लेकिन एक कैमरे को चोर ढक नहीं पाए. इसी कैमरे में चोरी की पूरी घटना कैद हो गई. ज्वेलरी शॉप से करीब तीन करोड़ रुपये की चोरी हुई है.
CCTV में कैद हुई घटना
चोरों ने इतने शातिर तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया की किसी को भी चोरी की भनक तक नहीं लगी. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि चोरों ने कमर में पिस्टल लगा रखी थी. वहीं, कुछ चोरों के हाथ में लोहे की राॅड भी दिखाई दे रही है. चोरों ने दुकान से हीरे, सोने और चांदी के आभूषण चोरी किए हैं. जिसकी कीमत मार्किट में तीन करोड़ से अधिक की बताई जा रह है. ताज्जुब की बात यह है कि चोरों को तिजोरी की चाबी कहां रहती है ये भी मालूम था.
3 करोड़ से ज्यादा की चोरी
चोरी के बाद सभी चोर दीवार कूदकर फरार हो गए थे. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोरी किए हुए आभूषणों की कीमत बाजार में 3 करोड़ रुपये से ज्यादा है. दुकानदार के बेटे पीयूष कुमार ने बताया कि पिता और हम तीन भाई मिलकर दुकान चलाते हैं. दुकान में कोई भी बाहरी स्टाफ नहीं है. हम पिछले 24 साल से सोने की दुकान चला रहे थे. चोर हमारे सालों की कमाई लूट कर ले गए.
थाने से 500 मीटर पर हुई चोरी
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.घटना के बाद डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची थी, जो कि सभी जरूरी सबूतों को इकट्ठा करके ले गई है. वहीं, पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही सभी चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर इतनी बड़ी चोरी होना कहीं ना कहीं पुलिस को चुनौती देने के समान है.