स्कॉर्पियो से बकरी चुराकर भाग रहे थे चोर, रोकने पर ड्रम को उड़ाया… दो की मौत
मध्य प्रदेश के जबलपुर में बकरी चोरों ने स्कॉर्पियो से ड्रम को टक्कर मार दी. बकरी चोरों को रोकने के लिए गांव के लोगों ने कैरोसीन के ड्रम को सड़क पर रखकर उन्हें रोकने की कोशिश की. चोर स्कॉर्पियो से बेलगाम स्पीड में थे और उन्होंने ड्रम को टक्कर मार दी. ड्रम हवा में उछला और जिसमें दो लोगों की जान चली गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए हैं. बकरी चोरों के खिलाफा पुलिस ने जबलपुर के सिहोरा थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बकरी चोरी कर भाग रहे तीन स्कॉर्पियो सवार युवकों ने ड्रम को हवा में उछाल दिया. हवा में उछला ड्रम जाकर चोरों को रोकने के लिए खड़े लोगों के ऊपर जा गिरा ड्रम की चपेट में आने से दो लोगों (पिता और बेटे) की मौत हो गई. वहीं, दो अन्य घायल हो गए हैं. दो लोगों को इलाज के लिए जबलपुर में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. दरअसल यह पूरी घटना मध्य प्रदेश में जबलपुर के सिहोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सोहजनी गांव की है. तीन युवक स्कॉर्पियो से बकरी चोरी करने के लिए सोहजनी गांव पहुंचे थे.
चोरी करने के बाद तीनों भागने की फिराक में थे तभी एक व्यक्ति ने देख लिया और उसने गांव के लोगों को जगाने के लिए आवाज लगाई. आवाज को सुनने के बाद चोर बकरियों को छोड़कर जीप लेकर भागने लगे. तभी गांव के लोगों ने सुहजनी के पास स्थित लमकना गांव के लोगों को इस बात की जानकारी दी. उसी दौरान लमकना गांव के रहने वाले धनीराम दाहिया और उसके बेटे सोनेलाल दाहिया सहित समेत नाती राज दाहिया और परिवार के आकाश दाहिया और अन्य लोगों ने रोड पर केरोसिन का खाली ड्रम रख दिया. जिससे इन चोरों को रोका जा सके.
तेज रफ्तार से बेलगाम स्पीड से भाग रहे चोरों ने पकड़े जाने के डर से जीप की रफ्तार और तेज बढ़ा दी. जीप ड्रम से टकराई, तो ड्रम उछला और धनीराम, सोनेलाल, राज और आकाश पर जा गिरा. घटना में धनीराम और सोनेलाल को सिर व हाथ पैर में गंभीर चोटें आई हैं और दोनों अन्य लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं राज और आकाश गंभीर रूप से घायल हो गए. चोर ऐसा करने के बाद मौका पाते ही जीप छोड़कर भाग निकले.
आवाज सुनते ही गांव के लोग जब घर से बाहर निकले और तत्काल सभी को लेकर सिहोरा अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने सोनेलाल दहिया और धनीराम को मृत घोषित कर दिया. जबकि, अन्य दो घायलों को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन दोनों को वेंटिलेटर पर रखा गया है.
पूरे मामले में उप पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि स्कॉर्पियो से भाग रहे चोरों को रोकने के लिए मंगलवार को देर रात गांव के लोगों ने सड़क पर ड्रम लगाया, तो जीप चालक ने ड्रम को टक्कर मार दी. जिससे ड्रम हवा में उछला और वहां खड़े बूढ़े व्यक्ति और उसके ही परिवार के तीन युवकों पर गिर गया.
घटना में बूढ़े व्यक्ति और उसके एक बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. इस पूरे मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और चोरी समेत अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस टीमें आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई हैं.