पड़ोसी को फंसाना चाहता था…बेटे ने बाप को मार डाला; रूह कंपा देगी मर्डर की कहानी
कानपुर में एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक नेशनल लेवन का बॉक्सर रहा है. आरोपी का नाम संदीप है. वहीं, मृतक का नाम कन्हैया लाल कश्यप है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी संदीप ने पड़ोसी को फंसाने और सम्पत्ति के लालच में अपने ही पिता की हत्या कर दी.आरोपी संदीप के पिता कानपुर के आनंदेश्वर मंदिर में सेवादार थे.
डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि मंदिर की जमीन को लेकर मृतक कन्हैया लाल और पड़ोसी श्याम नारायण बाजपेई के बीच लम्बे समय से विवाद चल रहा था, जिसका सहारा लेकर आरोपी संदीप ने इस घटना को अंजाम दिया.
पुलिस को करता रहा गुमराह
घटना की जानकारी देते हुए डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि आरोपी संदीप लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा. आरोपी ने पूरी घटना का एंगल पड़ोसी श्याम नारायण की तरफ करने की कोशिश की. पिता की हत्या के बाद वो कई दिनों तक मायूस होने का नाटक करता रहा. लेकिन जब पुलिस ने गहराई से मामले की जांच की तो, परत दर परत तस्वीर साफ होती गई.
पुलिस ने बताया कि 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद और GSR (गनशॉट रेसिड्यू) भी जांच की गई. आरोपी के हाथ से गन शॉट के सबूत मिले हैं. पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ महाराजपुर थाने में पहले से भी एक हत्या का मुकदमा दर्ज है, इसलिए उसे पेशेवर अपराधी माना है. पुलिस का कहना है की दोनों आरोपियों की रिमांड के लिए भी पुलिस कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी.
मां को भेजा घर से दूर
पुलिस ने बताया कि संदीप काफी पहले से पिता की हत्या की तैयारी में था. आरोपी ने हत्या से पहले मां को इलाज के बहाने उन्नाव भेज दिया. पुलिस ने रिश्तों को शर्मसार करने वाली इस घटना के प्रति कहा कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी.