कोहरे ने रोक दी रफ्तार, दिल्ली आने-जाने वाली 51 ट्रेनें लेट, 10 का बदला गया समय

राजधानी दिल्ली पर कोहरे और प्रदूषण की दोहरी मार पड़ रही है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. इस वजह से दिल्ली आने-जाने वाली 51 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इसके साथ ही 10 ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है.

 
दिल्ली

दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. भीषण कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. कोहरे की वजह से रेल सेवा प्रभावित हुई हैं. दिल्ली रुट पर चलने वाली 51 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. कोहरे की वजह से कई ट्रेनें 4 से 6 घंटे लेट हैं. इसके साथ ही 10 से ज्यादा ट्रेनों के समय को बदला गया है, जिनमें वंदे भारत ट्रेन, श्रम शक्ति और शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं.

इसके साथ ही कोहरे की वजह से कई विमान सेवा भी प्रभावित हुई है, जो ट्रेनें लेट हुई हैं. उनमें 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 3 घंटा 17 मिनट लेट, 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस 3 घंटे 5 मिनट लेट, 12397 महाबोधि एक्सप्रेस 4 घंटे 50 मिनट लेट, 12451 श्रम शक्ति एक्सप्रेस 3 घंटे 7 मिनट लेट, 15743 फरक्का एक्सप्रेस 3 घंटे 32 मिनट लेट, 12801 पुरुषोत्तम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 घंटे 7 मिनट लेट, 12303 पूर्वा एक्सप्रेस 3 घंटे 15 मिनट लेट है.

ये ट्रेनें भी लेट

इसके साथ ही 22437 आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस 3 घंटे 11 मिनट लेट, 12553 वैशाली एक्सप्रेस 3 घंटा 15 मिनट लेट, 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस 2 घंटा 57 मिनट लेट, 12393 संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 घंटा 9 मिनट लेट, 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस 2 घंटे 47 मिनट लेट है. अगर आप इन ट्रेनों से यात्रा करने जा रहे हैं, तो पहले टाइमिंग चेक कर लें. रेलवे ने भी अपने यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी ट्रेन का स्टेटस देखकर ही यात्रा करें और तभी स्टेशन पर पहुंचें.

कोहरे का असर

कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया है. दिल्ली में शनिवार को भी घना कोहरा छाया रहा, जिससे यातायात व्यवस्थाएं बुरी तरह चरमरा गईं. कोहरे का सबसे ज्यादा असर हवाई और रेल यात्रा पर ही पड़ रहा है. पालम एयरपोर्ट पर आज भी 200 मीटर और सफदरजंग में 400 मीटर विजिबिलिटी है. कोहरे की वजह से पहले भी श्रीनगर और नासिक की तीन उड़ानें रद्द कर दी गई थीं. इसके साथ ही 50 उड़ानें लेट भी हुई थीं. दिल्ली वालों को ठंड के साथ-साथ प्रदूषण की भी मार झेलने पड़ रही है. दिल्ली के 11 इलाकों का AQI 400 के पार है.