आतिशी जी आपको भी जेल जाना होगा… तिहाड़ से निकलते ही सत्येंद्र जैन ने क्यों कही ये बात?
तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. कहा कि जो भी काम करता है बीजेपी उसे जेल में डाल देती है. सीएम आतिशी को भी जेल जाना पड़ेगा.
दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन 18 महीने बाद तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं. जेल से बाहर आते ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. एक बाद एक उन्होंने कई तंज कसे. इसी कड़ी में उन्होंने दिल्ली की सीएम आतिशी से कहा कि आतिशी जी आपको भी जेल जाना पड़ेगा. जैन ने कहा कि जो भी काम करता है ये सरकार उसे जेल में डाल देती है. अरविंद केजरीवाल ने मुझसे बहुत पहले कहा था कि सत्येंद्र ये आग का दरिया है और तैरकर जाना है. मुस्कुराते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा कि ये आग का दरिया है और जेल जाना है.
सत्येंद्र जैन ने कहा, आतिशी जी हार्वड से पढ़कर आई हैं. इनको भी जेल जाना पड़ेगा. जब 2013 में जब मुझे आम आदमी पार्टी से टिकट मिला तब भी मुझे अरेस्ट कर लिया गया था. हम तो यमुना नदी साफ कर रहे थे और गिरफ्तार कर लिया गया. अब हम सब मिलकर काम करके दिखाएंगे.
सिसोदिया ने सत्येंद्र जैन को लगाया गले
जमानत पर रिहा होने के बाद दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री ने कहा कि संजय सिंह, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और मैं अब बाहर हूं. हम सारा काम करके दिखाएंगे. जेल से बाहर आए सत्येंद्र जैन का दिल्ली की सीएम आतिशी, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह समेत पार्टी के नेताओं ने उनका तिहाड़ के बाहर ही स्वागत किया. सिसोदिया ने सत्येंद्र जैन को गले लगाया.
बीजेपी का असली चेहरा उजागर हो गया
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए पोस्ट में कहा, सत्यमेव जयते. बीजेपी की एक और साजिश नाकाम हो गई. सत्येंद्र जैन जी को जमानत मिल गई है. उन्होंने शानदार मोहल्ला क्लीनिक बनाकर स्वास्थ्य क्रांति ला दी. बीजेपी का असली चेहरा पूरे देश के सामने उजागर हो गया है.
सत्येंद्र का दोष क्या था?
अरविंद केजरीवाल ने भी एक पोस्ट किया. उन्होंने कहा, सत्येंद्र का दोष क्या था? उनके ठिकानों पर कई बार छापे मारे गए लेकिन एक भी पैसा नहीं बरामद हुआ. उनका दोष सिर्फ इतना था कि उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक बनवाए. लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क कर दीं. मोदी जी ने उन्हें जेल में डाल दिया, जिससे मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएं लेकिन भगवान हमारे साथ हैं. सत्येंद्र का स्वागत है.