दीदी, आपने मेरा हमेशा साथ दिया है… ममता बनर्जी के समर्थन पर बोले अरविंद केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है. टीएमसी के समर्थन के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह ममता दीदी के आभारी हैं. उन्होंने सदा ही उनका समर्थन किया है.

 
अरविंद केजरीवाल

दिल्ली चुनाव से पहले एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने आम आदमी पार्टी (आप) को अपना समर्थन देने की घोषणा की है दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया.

अरविंद केजरीवाल ने सोशल साइट एक्स पर कहा, “मैं व्यक्तिगत रूप से ममता दीदी का आभारी हूं. हमारे अच्छे और बुरे समय में हमेशा हमारा साथ देने और आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद दीदी.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आप अलग-अलग चुनाव लड़ रही है और हालांकि दोनों ही इंडिया गठबंधन के घटक दल हैं, लेकिन इंडिया गठबंधन के अन्य घटक दल टीएमसी और समाजवादी पार्टी ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है.