हिसार में नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 103 नामांकन पत्र

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2024 की नामांकन प्रक्रिया का बृहस्पतिवार को समापन हो गया है।

 
Haryana Assembly Election

हिसारः जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2024 की नामांकन प्रक्रिया का बृहस्पतिवार को समापन हो गया है। उन्होंने बताया कि जिला हिसार में नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन कुल 103 नामांकन पत्र दाखिल हुए। दहिया ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन विधानसभा क्षेत्र हिसार से 20, आदमपुर से 15, हांसी से 22, नारनौंद से 11, बरवाला से 8, उकलाना से 9 तथा नलवा विधानसभा से 18 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर दाखिल किए। उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी तथा 16 सितंबर को नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे।