फुल स्पीड में भागती ट्रेन विंडो से गिरी 8 साल की मासूम, फिर जो हुआ जान हर कोई होगा हैरान
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक आठ साल की बच्ची चलती ट्रेन से नीचे गिर गई। बच्ची की मां के साथ यह घटना 11 अक्टूबर की रात को हुई जब वे खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस से वृंदावन जा रहे थे।
कुरुक्षेत्रः मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक आठ साल की बच्ची चलती ट्रेन से नीचे गिर गई। बच्ची की मां के साथ यह घटना 11 अक्टूबर की रात को हुई जब वे खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस से वृंदावन जा रहे थे। विरारी और ललितपुर स्टेशन के बीच ट्रेन में अचानक झटका लगने से बच्ची इमरजेंसी विंडो से बाहर गिर गई।
बच्ची का नाम गौरी है और वह अपनी मां रेखा तिवारी के साथ सफ़र कर रही थी। रेखा तिवारी के पति अरविंद तिवारी ने बताया कि ट्रेन जब विरारी और ललितपुर के बीच से गुजर रही थी, तभी अचानक हुए झटके के कारण गौरी अनियंत्रित होकर इमरजेंसी विंडो से बाहर गिर गई। इस घटना से कोच में चीख-पुकार मच गई।
घटना के तुरंत बाद ट्रेन जैसे ही ललितपुर स्टेशन पर रुकी, रेखा तुरंत महिला हेल्प डेस्क पहुंची। घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही GRP ने तुरंत कार्यवाही शुरू कर दी। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गौरी को रेलवे ट्रैक से लगभग 16 किलोमीटर दूर झाड़ियों में घायल अवस्था में पाया गया।