पानीपत में 8 वर्षीय छात्र का अपहरण, मौका लगने पर थाने के सामने बाइक से कूदा रितेश, घायल

हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना उपमंडल में 8 साल के मासूम का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। एक बाइक सवार आरोपी उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठा कर ले गया। छात्र उसे रोकता भी रहा
 
Student Kidnapped

पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना उपमंडल में 8 साल के मासूम का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। एक बाइक सवार आरोपी उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठा कर ले गया। छात्र उसे रोकता भी रहा, लेकिन वह बाइक तेज गति से चलाता रहा। रास्ते में इसराना थाना आया, तो वहां आरोपी ने बाइक को कुछ धीमा किया। इसके बाद छात्र मौका लगते ही वहां कूद गया, जिससे वह घायल हो गया। ये पूरी घटना थाने के बाहर लगे सीसी सीसीटीवी में कैद हो गई। वारदात की शिकायत पुलिस को दी गई। 

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह जीतराम कॉलोनी की रहने वाली है। वह चार बच्चों की मां है। जिसमें तीन बेटे व एक बेटी है। सबसे छोटा बेटा 8 साल का रितेश है। उसे दुकान से सामान लेने के लिए भेजा था।दुकान से आते वक्त मीनाक्षी गार्डन के पास किसी अज्ञात बाइक चालक ने उसे जबरदस्ती बाइक पर उठाकर बैठा लिया। रितेश की मां ने बताया कि  किडनैपर ने बच्चे को बहकाने की कोशिश की और कहा कि वह तुम्हारे मम्मी-पापा को जानता है और बाइक पर बैठाने लगा। जब रितेश बाइक पर नहीं बैठा तो जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर बाइक को भगा लिया। रितेश की मां ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया।