हरियाणा का एक घर बना सबके लिए "अजूबा" !, बीच सड़क बना डाला मकान, लोग देख हैरान

हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना उपमंडल के पैमाखेड़ा गांव में सड़क के ऊपर बनाए गए घर की चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। घर को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं जबकि अवैध कब्जे के भी आरोप लगाए जा रहे हैं। Nuh House Built in road Haryana...

 
Haryana House on Midle road

नूंह : हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना उपमंडल के पैमाखेड़ा गांव में सड़क के ऊपर बनाए गए घर की चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। घर को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं जबकि अवैध कब्जे के भी आरोप लगाए जा रहे हैं।

बीच सड़क बना घर 

नूंह जिले के पैमाखेड़ा में मस्जिद के पास बना घर की इन दिनों खूब चर्चा में है। सोशल मीडिया पर इस घर की तस्वीर वायरल हो रही है और दावा किया जा रहा है कि इसे सड़क के बीच अवैध कब्जा कर बनाया गया है। दरअसल जहां पर ये घर बनाया गया है, वहां पर नीचे से सड़क गुजर रही है और ऊपर स्लैब डालते हुए दो मंजिला मकान बनाया गया है। सड़क को हालांकि बंद नहीं किया गया है और टनल की तरह स्पेस छोड़ दी गई है। 

फिलहाल घर के मालिक और मस्जिद के कर्मचारी ने साफ किया है कि ये मकान और रास्ता निजी जमीन पर बना हुआ है। निर्माण करते समय ही कोई ऐतराज दर्ज कराता या शिक़ायत कर सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सबको पता है कि ये उनकी निजी जमीन है। सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद मकान के मालिक मोहम्मद इंसाफ ने बताया कि ये अवैध निर्माण नहीं है और मस्जिद के साथ उसका खेत है और उसी का घर है। यहां किसी तरह का कोई अवैध निर्माण नहीं किया गया है।