एक मां ऐसी भी... जिन दिनों पूजी जाती है कन्याएं, उन्ही दिनों में PGI में दो नवजात बच्चियों को छोड़ गई मां
गुरुग्राम के एक सरकारी अस्पताल में जुड़वा बच्चियों को जन्म देने के बाद तबीयत बिगड़ने पर महिला को पीजीआईएमएस रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान मां अपने दोनों नवजात बच्चियों को छोड़ गई।
Apr 13, 2024, 13:37 IST
गुरुग्रामः गुरुग्राम के एक सरकारी अस्पताल में जुड़वा बच्चियों को जन्म देने के बाद तबीयत बिगड़ने पर महिला को पीजीआईएमएस रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान मां अपने दोनों नवजात बच्चियों को छोड़ गई।
चैत्र नवरात्र के पावन मौके पर जब कन्या को देवी मान पूजन किया जाता है। ऐसे समय में मां का इतना निष्ठुर और निर्मम हो जाना है समझ से परे है। मां ने किस परिस्थिति में यह कदम उठाया यह तो वही जानती होगी, लेकिन अभी उसके दो बच्चों को सबसे ज्यादा उसकी जरूरत है।
इसकी जानकारी मिलते ही नर्स और स्टाफ ने अस्पताल प्रशासन के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी पीजीआई प्रशासन को दी। स्टाफ ने महिला शारदा को ढूंढने की कोशिश भी की लेकिन वह पीजीआई परिसर में कहीं नहीं मिली।