आप ने जारी की 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, बीजेपी से आए छत्रपाल सिंह को भी टिकट
आम आदमी पार्टी हरियाणा में अब तक 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. मंगलवार को 9 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने से पहले पार्टी ने सोमवार को 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. आप ने बरवाला ने छत्रपाल सिंह को टिकट दिया है. छत्रपाल बीजेपी से आप में शामिल हुए हैं.
Sep 10, 2024, 12:45 IST
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. लिस्ट में 9 उम्मीदवारों का नाम है. पार्टी ने फरीदाबाद से प्रवेश मेहता, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर को टिकट दिया है. सूची में प्रोफेसर छत्रपाल सिंह का नाम भी है. उन्होंने सोमवार को बीजेपी से इस्तीफा दिया और आप का दामन थामा.
छत्रपाल सिंह वो नेता हैं जो चौधरी देवीलाल को चुनाव हरा चुके हैं. 1991 में हिसार जिले के घिराय हलके से चौधरी देवीलाल चुनाव मैदान में उतरे थे. तब कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर छत्रपाल ने जीत दर्ज की थी.