‘भाईजान’ के घर में बाहर फायरिंग केस में आरोपी की पहचान, एक हमलावर हरियाणा से !

 
jagatkranti.
बॉलीवुड एक्टर सलमान के घर के बाहर रविवार सुबह करीब 5 बजे फायरिंग हुई है। बता दें कि सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने 2 बाइक सवारों ने 4 राउंड फायर किए। वहीं मुंबई पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर हमलावरों की पहचान की है।

हरियाणा डेस्कबॉलीवुड एक्टर सलमान के घर के बाहर रविवार सुबह करीब 5 बजे फायरिंग हुई है। बता दें कि सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने 2 बाइक सवारों ने 4 राउंड फायर किए। वहीं मुंबई पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर हमलावरों की पहचान की है।

जिसके बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया और CCTV के आधार पर हमलावरों की पहचान की गई। मुंबई पुलिस ने दो बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास व शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। CCTV के आधार पर एक हमलावर की पहचान हरियाणा निवासी कालू उर्फ विशाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विशाल गुरुग्राम का रहने वाला है। गुरुग्राम के महावीरपुरा का रहने वाला कालू लॉरेंस सिंडिकेट में शामिल गैंगस्टर रोहित गोदारा का करीबी है। वहीं मामले में पुलिस ने एक बाइक भी बरामद की है। फिलहाल मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है।  

कौन है गैंगस्टर विशाल 

गैंगस्टर विशाल राहुल, गैंगस्टर रोहित गोदारा का शूटर है, जो लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा है। सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट घर के बाहर गोलीबारी के कुछ घंटों बाद, जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में घटना की जिम्मेदारी ली और कहा कि यह केवल एक "ट्रेलर" था।