लिफ्ट में फंसे कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, विधायक समेत चार और लोग भी हैं शामिल

विधायक दल की मीटिंग के लिए जा रहे कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा लिफ्ट में फंस गए। इस लिफ्ट में कृषि मंत्री के साथ नलवा विधायक रणधीर पनिहार समेत 4 लोग साथ बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा कि उन्हें लिफ्ट में फंसे हुए..

 
Including MLA

चंडीगढ़ : पंचकूला में बीजेपी के पंचकमल ऑफिस में विधायक दल की मीटिंग के लिए जा रहे कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा लिफ्ट में फंस गए। इस लिफ्ट में कृषि मंत्री के साथ नलवा विधायक रणधीर पनिहार समेत 4 लोग साथ बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा कि उन्हें लिफ्ट में फंसे हुए 10 मिनट हो गए हैं। स्टाफ लिफ्ट को चालू करने में लगा हुआ है। 

लिफ्ट में खामी का कारण ओवरलोड बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस प्रशासन ने पानी और अन्य जरूरी चीजें लिफ्ट में भेजी हैं।

इस बैठक में विधायकों के साथ सीएम नायब सैनी भी मौजूद हैं। बैठक में सदस्यता अभियान के साथ ही निकाय चुनाव को लेकर सीएम चर्चा कर रहे हैं। मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा और राज्यसभा सांसद सुभाष बराला भी मौजूद हैं।