अजय चौटाला ने परिवार सहित किया मतदान, नैना चौटाला ने वोटिंग से पहले छुए रणजीत चौटाला का पैर

हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए 6वें चरण की वोटिंग जारी है। इस बीच जेजेपी प्रमुख अजय सिंह चौटाला, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, हिसार प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला, युवा नेता दिग्विजय चौटाला व परिवार के अन्य सदस्यों सिरसा के बाल भवन स्थित मतदान...
 
Jagatkranti

सिरसाः हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए 6वें चरण की वोटिंग जारी है। इस बीच जेजेपी प्रमुख अजय सिंह चौटाला, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, हिसार प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला, युवा नेता दिग्विजय चौटाला व परिवार के अन्य सदस्यों सिरसा के बाल भवन स्थित मतदान केंद्र में अपने मत का प्रयोग किया।   

नैना चौटाला ने रणजीत चौटाला के पैर छुए

हिसार से जेजेपी की उम्मीदवार नैना चौटाला ने बीजेपी उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि वे मेरे चाचा ससुर हैं। हरियाणा की संस्कृति के मुताबिक अपनों से बड़ों का चरण स्पर्श करना चाहिए। हमने बहुत मेहनत की है। जनता बदलाव का मन बना चुकी है।

मतदान के बाद पूर्व डिप्टी सीएम ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि हरियाणा की जनता अब बदलाव चाहती है। प्रदेशवासी मतदान अवश्य करें।