अंबाला में 2 युवकों पर जानलेवा हमला, ताबड़तोड़ हमले की घटना CCTV में हुई कैद

अंबाला शहर के मनमोहन नगर इलाके में दो युवकों पर कई लोगों ने अचानक हमला कर दिया और इस हमले में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अंबाला शहर के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया, जहां पर एक युवक को पीजीआई रेफर कर दिया गया तो दूसरे का इलाज शहर के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दी है। मारपीट की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
घायल रैंबो ने बताया कि वह दोनों दोस्त हैं। वह दोनों कहीं से आ रहे थे तो अचानक 30 से 35 युवकों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में शिवा को गंभीर चोटें आई है। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने बताया कि मनमोहन नगर से एक लड़ाई झगड़े का केस आया है जिसमें दो युवकों को चोटें आई है जिनमें से एक 17 वर्षीय युवक गंभीर घायल है। सिर में गंभीर चोटें आई हैं और नस भी फट गई है, जिसके कारण ब्लीडिंग ज्यादा हुई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर कर दिया गया है। वहीं SHO संदीप ने बताया कि बयानों के आधार पर धारा 148 149 307 व 323 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।