अंबाला में बंद घर से सोने-चांदी के गहने चोरी, चारपाई सिर पर रख ले जाते चोर CCTV में कैद

आए दिन चोरों ने आतंक बढ़ता जा रहा है जहां अंबाला जिले के बराड़ा में चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़कर गहने चुराने के साथ-साथ चरपाई भी सिर पर उठाकर ले गए। चोरी के समय व्यक्ति अपनी पत्नी का यमुनानगर के एक अस्पताल में ऑपरेशन करवा रहा था। पुलिस ने सुभाष...
 
jagatkranti
अंबाला : आए दिन चोरों ने आतंक बढ़ता जा रहा है जहां अंबाला जिले के बराड़ा में चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़कर गहने चुराने के साथ-साथ चरपाई भी सिर पर उठाकर ले गए। चोरी के समय व्यक्ति अपनी पत्नी का यमुनानगर के एक अस्पताल में ऑपरेशन करवा रहा था। पुलिस ने सुभाष की शिकायत पर गोलिया माजरी निवासी अजय उर्फ अजु व गंगनपुर गांव निवासी कर्ण के अलावा तीन अन्य पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

मकान मालिक सुभाष चंद जब घर आया तो चोरी का पता चला। यह वारदात 3 मई की है और पड़ोस में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोर कैद हो गए। जिसमें दिखाई दे रहा है कि करीब पांच चोर गुजर रहे हैं और चारपाई भी सिर पर उठा रखी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह एक मई को अपनी पत्नी नीरू का ऑपरेशन कराने के लिए यमुनानगर के महिंद्रा अस्पताल में गया था। 4 मई को वह वापस लौटा तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है।घर में सामान की तोड़फोड़ के अलावा हजारों के जेवरात गायब थे।