नए साल के जश्न में न पड़े खलल, अंबाला पुलिस ने किए खास इंतजाम

नए साल को शुरू होने के लिए कुछ घंटे बचे हुए हैं। इसको लेकर पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किए गए है।

 
New Year Celebration Arrangement

अंबाला : नए साल को शुरू होने के लिए कुछ घंटे बचे हुए हैं। इसको लेकर पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किए गए है। 

नए साल के जश्न पर किसी प्रकार की कोई हुड़दंग बाजी न हो इसको देखते हुए पुलि अलर्ट मोड पर है। अंबाला में जगह-जगह पुलिस लोगों की चैकिंग करते नजर आ रहे हैं। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, होटलों, रेस्टोरेंट और पैलेस इत्यादि के आस पास सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। 

इसको लेकर अंबाला कैंट महेश नगर थाना के एसएचओ अजीत सिंह ने बताया कि एसपी के आदेश के मुताबिक पूरे इलाके के अंदर नाकाबंदी की गई है। स्पेशल चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जो बिना हेलमेट या संदिग्ध हालात में मिल रहा है तो उनको रोक कर पूछताछ की जा रही है। साथ में उन्होंने कहा कि नए साल के संबंध में रात को हुड़दंग बाजी करते हैं उसके लिए स्पेशल नाके लगाए गए हैं और अपने पुलिस स्टेशन की तरफ से स्पेशल टीमें मंगाई है। जो रात को गश्त कर रही है।