अंबाला में तेज बारिश से आफत: डूब गई गलियां, दुकानों और घरों में घुसा पानी
अंबाला : सावन माह खत्म होने वाला है और 19 अगस्त को रक्षाबंधन के साफ ही सावन माह खत्म हो जाएगा, लेकिन लोगों को इस बाद सावन माह में जो रिमझिम बारिश ज्यादा देखने को नहीं मिली। जाते सावन में आज सुबह से ही तेज बरसात शुरू हो गई है, जिसका लोगों ने खासकर सैर करने वाले या सावन माह में मंदिर जाने वाले लोगों ने भरपूर आनंद लिया।
मंदिर जाने वाले व सैर करने वाले लोगों का कहना है कि सावन खत्म होने वाला है। इस बार बरसात बहुत कम हुई है जिस कारण उमस भरी गर्मी रही है, लेकिन आज सुबह से ही तेज बरसात हो रही है। इससे गर्मी से राहत मिली है। उन्होंने बताया कि वे मंदिर आए है लेकिन तेज बरसात शुरू हो गई। इस बारिश में बहुत ही आनंद आ रहा है। लोगों का कहना है कि वे इस बरसात में पूरा आनंद ले रहे है। वहीं कुछ लोगों के लिए ये बरसात आफत की बरसात भी है, क्योंकि ज्यादा बरसात से गलियों में भी पानी भर गया जिससे लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। हालांकि कुछ देर देर बरसात बंद के बाद पानी निकल भी गया।