पटवारी के स्थान पर दूसरा व्यक्ति कर रहा था काम, ऐसे खुला राज
चरखी दादरी : चरखी दादरी जिले में पटवारी द्वारा व्यक्ति से जमीन की बदर बनवाने के नाम पर 2500 रूपये की रिश्ववत मांगने का मामला सामने आया है। व्यक्ति द्वारा इस संबंध में डीसी के नाम शिकायत देते हुए पटवारी के खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पटवारी के कार्यालय में उनके स्थान पर कोई दूसरा व्यक्ति भी काम कर रहा था जिसका विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हालांकि अधिकारियों द्वारा पटवारी से लिखित में पत्र जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही दादरी सीटीएम आशीष सांगवान ने मामले की जांच कर दोषी पाये जाने पर पटवारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। वहीं दादरी जिला राजस्व अधिकारी ने मामले को लेकर अपना पल्ला झाड़ते हुए कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
बता दें कि चरखी दादरी के वार्ड 18 निवासी लछीराम सैनी द्वारा डीसी के नाम एक शिकायत दी है, जिसमें उसने पटवारी सज्जन सिंह पर बदर बनवाने के नाम पर 2500 रुपये की रिश्वत मांगने व परेशान करने के आरोप लगाए है। रिश्वत नहीं देने पर जमीन की बदर नहीं बनाने के भी पटवारी पर आरोप हैं। शिकायतकर्ता द्वारा पटवारी के कार्यालय में दूसरे व्यक्ति पर काम करने का वीडियो भी बनाया गया है जो सोशल मीडिया पर वायरल है।
शिकायत मिलने के बाद सीटीएम आशीष सांगवान के निर्देश पर जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार भौरिया द्वारा पटवारी सज्जन सिंह को पत्र जारी करते हुए स्पष्टीकरण भी मांगा है। जवाब नहीं देने पर पटवारी के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। शिकायतकर्ता के साथी जितेंद्र जटासरा ने मीडिया के समक्ष डीआरओ पर मिलीभगत के आरोप लगाते हुए कहा कि डीआरओ ने पटवारी को अपने पास बैठाकर स्पष्टीकरण तैयार करवाया है। जबकि पटवारी पूर्णत: दोषी है और बाहरी व्यक्ति से काम करवा रहा है। सांगवान ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है। मामले की जांच करवाई जाएगी और दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। सीटीएम ने कहा कि पटवारी के स्थान पर दूसरे व्यक्ति का काम करना नियमों का उल्लंघन है कोई पटवारी ऐसा करता है तो उसके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।