अनुराग ढांडा ने परिवार संग रोहतक में डाला वोट, आम लोगों के साथ लाइन में दिखे आप नेता

सूबे में 10 लोकसभा व एक विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदाता लाइनों में लगकर मतदान कर रहे हैं। हालांकि गर्मी के वजह से वोटरों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। इस बीच अनुराग ढांडा ने रोहतक के गवर्नमेंट हाई स्कूल सुखपुरा के बूथ नंबर 20 पर...
 
Jagatkranti

रोहतकः हरियाणा में लोकसभा चुनाव के 6वें फेज में वोटिंग जारी है। सूबे में 10 लोकसभा व एक विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदाता लाइनों में लगकर मतदान कर रहे हैं। हालांकि गर्मी के वजह से वोटरों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। इस बीच आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने रोहतक के गवर्नमेंट हाई स्कूल सुखपुरा के बूथ नंबर 20 पर परिवार के साथ मतदान किया। 

इस दौरान सुखपुरा के बूथ नंबर 20 पर आम लोगों के साथ अनुराग ढांडा कतार में खड़े दिखाई दिए। वोट डालने के बाद ढांडा ने प्रदेश वासियों से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, किसानों पर अत्याचार और महिलाओं के अपमान का बदला वोट से लें। इसके साथ ढांडा ने कहा कि लाइन में लगे वोटरों में भाजपा के खिलाफ गुस्सा दिखा। पूरा हरियाणा एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ मतदान कर रहा है।