स्ट्रांग रूम की LED पर गाना चलाने का मामला, ARO ने अज्ञात के खिलाफ किया मामला दर्ज

आरकेएसडी कॉलेज के सभागार में बनाए गए मतगणना केंद्र के बाहर लगाई गई एलईडी पर अंदर के सीसीटीवी लाइव फुटेज के बजाय अचानक पंजाबी गीत चल पड़े थे। सीसीटीवी लाइव बंद हो गया और अंदर हो रही कोई भी गतिविधि बाहर दिखनी बंद हो गई।
 
Jagatkranti
आरकेएसडी कॉलेज के सभागार में बनाए गए मतगणना केंद्र के बाहर लगाई गई एलईडी पर अंदर के सीसीटीवी लाइव फुटेज के बजाय अचानक पंजाबी गीत चल पड़े थे। सीसीटीवी लाइव बंद हो गया और अंदर हो रही कोई भी गतिविधि बाहर दिखनी बंद हो गई। इस मामले में संज्ञान लेते हुए कैथल के सहायक निर्वाचन अधिकारी सुशील कुमार की शिकायत पर सिटी थाना में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बीर सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

बता दें कि आरकेएसजी कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र के बाहर लगी एलइडी पर अचानक पंजाबी गाने चल पड़े। लाइव फुटेज देख रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इसे देखकर चौंक गए। उन्होंने इसका विरोध किया और तत्काल इसकी शिकायत मौके पर उपस्थित अधिकारी से की। हालांकि इसे 10 मिनट में ठीक कर दिया गया था। आप के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने आरोप लगाया कि मतगणना केंद्र की लाइव फुटेज बंद कर एलईडी पर गाने चलाना। किसी गड़बड़ी की तरफ इशारा करता है। पहले दिन से प्रशासन की मंशा सही नहीं लग रही है और ऐसा लगता है कि किसी सोची समझी साजिश को सिरे चढ़ाने के लिए ऐसे प्रयास हो रहे थे। जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजी अपनी रिपोर्ट में सहायक निर्वाचन अधिकारी सुशील कुमार ने बताया है कि एलईडी अचानक किसी के मोबाइल से जुड़ गई और उसमें गाने चल पड़े। इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज करवा दिया गया है।