घर पर राखी बंधवाने आए भाई की घर में घुसकर बदमाशों ने की हत्या, डिप्लोमा की पढ़ाई कर रहा था अरुण

फरीदाबाद जिले में रक्षाबंधन पर बहन से राखी बंधवाने आए 19 वर्षीय युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू...
 
Police Investigation

फरीदाबाद: फरीदाबाद जिले में रक्षाबंधन पर बहन से राखी बंधवाने आए 19 वर्षीय युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक मामला बल्लभगढ़ के आदर्श नगर का है। जहां अरुण को खुद के ही घर में दो हमलावरों ने गोली मारकर मौत के घाट उतारा। यह घटना राखी के दिन की बताई जा रही है। अरुण रोहतक में डिप्लोमा की पढ़ाई कर रहा था और वहीं रहता था, लेकिन राखी के त्यौहार के चलते बहन से राखी बंधवाने के लिए घर पर आया था। तभी ताक लगाकर बैठे दो हमलावरों ने अरुण को उसके घर में ही गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। हालांकि पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया हैं, जिसमें नकाबपोश दो आरोपी स्पलेंडर मोटरसाइकिल पर आते हुए और जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।