अंबाला में असीम गोयल का विरोध; किसानों ने की जमकर नारेबाजी, परिवहन मंत्री से पूछे सवाल
हरियाणा में लोकसभा चुनावों को लेकर जहां सभी दलों के नेता चुनाव प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं, वहीं कुछ नेताओं को किसानों और ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अंबाला में हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल किसानों के बीच में फंस गए। किसानों ने जमकर असीम गोयल का विरोध किया। साथ ही नारेबाजी भी की।
बता दें कि हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल अंबाला के मानकपुर गांव में प्रचार के लिए गए थे। जहां किसानों ने मंत्री का भारी विरोध किया और जमकर नारेबाजी भी की। वहीं मंत्री असीम गोयल ने किसानों से बातचीत भी की और कहा कि किसान भाईयों की जो भी परेशानी हैं, वो सभी लिखकर दें। किसानों ने आरोप लगाए कि उनकी सरकार की मौजूदगी में किसानों को आंदोलन के दौरान रोका गया था। वहीं असीम गोयल ने निवेदन करते हुए कहा कि इसमें उनका सीधे तौर पर कोई रोल नहीं था।