निजी स्कूल बसों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त, दी ये चेतावनी

आए दिन निजी स्कूल बसों में बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने की शिकायतें आती रहती है। इसे लेकर के प्रशासन पूरी तरह से सख्त नजर आ रहा है। इन स्कूल बसों की जांच करने के लिए रोहतक जिले में सब

 
Administration strict regarding safety of children in private school buses

रोहतक: आए दिन निजी स्कूल बसों में बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने की शिकायतें आती रहती है। इसे लेकर के प्रशासन पूरी तरह से सख्त नजर आ रहा है। इन स्कूल बसों की जांच करने के लिए रोहतक जिले में सब डिवीजन के एसडीएम उत्सव आनंद स्वयं टीम लेकर निकल पड़े और स्कूलों में जाकर के बसों की जांच शुरू कर दी। उन्होंने साफ चेतावनी दी है कि बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नही होगा। अगर खामियां मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत 29 ऐसे मापदंड है जिन्हें स्कूल बसों में लागू करना अनिवार्य है, लेकिन ज्यादातर निजी स्कूल बसों में यह मापदंड पूरे नहीं मिलते हैं। ऐसे में इन बसों में जाने वाले स्टूडेंट्स की जान हमेशा दाव पर रहती है। इन्हीं मापदंडों को पूरी तरह से लागू करवाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है और खुद आला अधिकारी टीम लेकर जांच करने में जुटे हुए हैं। सांपला एसडीएम उत्सव आनंद भी आज अपनी टीम लेकर निजी स्कूलों की बसों की जांच के लिए निकल पड़े। उन्होंने परिवहन विभाग से संबंधित अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी व पुलिस की टीम के साथ-साथ नायब तहसीलदार को अपने साथ लिया और स्कूल बसों की जांच की।

एसडीएम उत्सव आनंद ने कहा की यह उनकी जिम्मेदारी है कि बच्चे स्कूल बसों में सुरक्षित सफर करें। इसलिए यह जांच की जा रही है। अगर स्कूल बसों में कोई भी खामियां मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी और विद्यार्थियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए भी चेतावनी दी है कि ऐसे स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।