बड़ी खबर: रामबिलास शर्मा नहीं लड़ेंगे चुनाव, भाजपा उम्मीदवार का करेंगे समर्थन

रामबिलास शर्मा अब चुनाव नहीं लड़ेंगे। इससे पहले बुधवार को रामबिलास शर्मा ने नामांकन दाखिल किया था और शक्तिप्रदर्शन किया था। महेंद्रगढ़ सीट पर टिकट चाह रहे रामबिलास शर्मा के बदले पूर्व जिलाध्यक्ष कंवर सिंह यादव को टिकट दिया गया है।

 
बड़ी खबर

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सभी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। आज नामांकन का आखिरी दिन है, ऐसे में पार्टी ने अपने दो बार के प्रदेशाध्यक्ष रहे रामबिलास शर्मा का टिकट काट दिया है। हालांकि उन्हें उम्मीद थी कि भाजपा की तरफ से उन्हें टिकट मिलेगा और इसी के चलते उन्होंने कल नामांकन भी दाखिल कर दिया था, लेकिन अंतिम लिस्ट में उनका नाम नहीं था और उन्हें बड़ा झटका लगा है। वहीं टिकट से पहले भाजपा नेता राव इंद्रजीत सिंह ने भी रामबिलास शर्मा से मुलाकात की थी और कहा था कि पार्टी उन्हें बेइज्जत तो ना करे।

दरअसल रामबिलास शर्मा अब चुनाव नहीं लड़ेंगे। इससे पहले बुधवार को रामबिलास शर्मा ने नामांकन दाखिल किया था और शक्तिप्रदर्शन किया था। महेंद्रगढ़ सीट पर टिकट चाह रहे रामबिलास शर्मा के बदले पूर्व जिलाध्यक्ष कंवर सिंह यादव को टिकट दिया गया है। रामबिलास शर्मा ने आज अपने समर्थको के साथ मीटिंग के बाद चुनाव ना लड़ने का फैसला किया और कहा कि वह पार्टी के फैसले को सिर झुका कर कबूल करते हैं।