बिश्नोई महासभा प्रधान बूड़िया ने ली कोर्ट की शरण, याचिका दर्ज कर की ये मांग

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के प्रधान देवेंद्र बूड़िया रेप केस दर्ज होने के बाद आज अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट पहुंच गए हैं। उन्होंने हिसार के सेशन कोर्ट में अपने वकील के जरिए याचिका दायर की है। उनके वकील पवन रापड़िया ने कोर्ट में कहा है कि रेप के आरोप...
 
jagatkranti

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के प्रधान देवेंद्र बूड़िया रेप केस दर्ज होने के बाद आज अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट पहुंच गए हैं। उन्होंने हिसार के सेशन कोर्ट में अपने वकील के जरिए याचिका दायर की है। उनके वकील पवन रापड़िया ने कोर्ट में कहा है कि रेप के आरोप झूठे हैं। एडवोकेट ने कहा कि देवेंद्र बुड़ीया के खिलाफ आदमपुर निवासी एक महिला ने रेप केस की शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने शिकायत में बताया कि जयपुर और चंडीगढ़ में देवेंद्र बुड़ीया ने उनके साथ रेप किया था। इसी केस में आज सुनवाई हुई है। 

एडवोकेट ने कहा कि शिकायतकर्ता महिला ने जिस होटल का जिक्र किया है उसमें बुड़ीया फरवरी 2024 में चंडीगढ़ स्थित हयात होटल में कभी नहीं रुके। जयपुर स्थित जिस जगह का शहर किया है उसे बुड़ीया की समाज की भलाई के लिए चला रहे हैं। उसे धर्मशाला में ठहरने वाले हर व्यक्ति का नाम पता दर्ज किया जाता है। जयपुर स्थित जगह के बारे में शिकायतकर्ता महिला ने बताया है उसमें अगस्त-सितंबर महीने में बुड़िया की एंट्री ही नहीं हुई। आज हुई सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता की तरफ से सुनवाई के दौरान बताया गया कि फरवरी 2024 में रेप की जिस घटना का जिक्र किया है वह गलती से शिकायत में दर्ज हुई है। एडवोकेट ने बताया कि दिसंबर 2023 से लेकर दिसंबर 2024 तक शिकायतकर्ता महिला लगातार बुड़ीया के फोन पर मिस्ड कॉल करती रही और उनसे आर्थिक मदद की मांग करते रही। 

बिश्नोई समाज के ऑल इंडिया के प्रेसिडेंट हैं देवेंद्र गुड़िया

देवेंद्र गुड़िया बिश्नोई समाज के ऑल इंडिया के प्रेसिडेंट हैं और बिश्नोई समाज की भलाई के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। बुड़ीया भी शिकायतकर्ता महिला की भी आर्थिक मदद लगातार करते रहे हैं। देवेंद्र बुड़ीया के वकील ने बताया कि वह शारीरिक रूप से कमजोर है और विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त है जिनका इलाज मुंबई तथा गुड़गांव स्थित अस्पतालों से चल रहा है। उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए हैं। राजनीतिक स्टंट के सवाल पर जवाब देते उन्होंने कहा कि उनके पास जो दस्तावेज है उनके हिसाब से देवेंद्र बुड़ीया के ऊपर गलत आरोप लगाए गए हैं।