BJP प्रत्याशी देवेंद्र कौशिक पहुंचे कुराड़ गांव, लोगों ने लड्डूओं में तोल कर दिया जीत का आर्शीवाद
हरियाणा में विधानसभा चुनावों में कुछ दिन ही बचे हैं। हर रोज चुनाव का माहौल बदल रहा है। वहीं भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र कौशिक को लगातार लोगों का समर्थन मिल रहा है। कौशिक आज कुराड़ गांव पहुंचे, जहां लोगों ने उन्हें लड्डू में तोल कर अपना प्यार और समर्थन...
गन्नौर : हरियाणा में विधानसभा चुनावों में कुछ दिन ही बचे हैं। हर रोज चुनाव का माहौल बदल रहा है। वहीं भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र कौशिक को लगातार लोगों का समर्थन मिल रहा है। कौशिक आज कुराड़ गांव पहुंचे, जहां लोगों ने उन्हें लड्डू में तोल कर अपना प्यार और समर्थन दिखाया।
इस दौरान कौशिक ने कहा कि वह कभी भी आप लोगों के इस प्यार का ऋण नहीं उतार सकेंगे। वहीं सरकार बनने के बाद गांव में विकास की कमी नहीं होने देने। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पहले भी विकास किया है और जो काम रह गए सरकार बनने के बाद उन कामों को भी पूरा किया जाएगा। सरकार ने गन्नौर में अंतरराष्ट्रीय मंडी से लेकर रेल कोच फैक्ट्री तक का निर्माण कराया और जल्द ही यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा।